-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
भोपाल मेट्रो के भूमिगत निर्माण के लिए एक महीने तक भोपाल रेलवे स्टेशन के अल्पना तिराहे का मार्ग परिवर्तन

भोपाल मेट्रो के भूमिगत निर्माण के लिए पहली बार भोपाल रेलवे स्टेशन के पास अल्पना तिराहे के पास गुरुवार से एक महीने के लिए मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है। इसके लिए भोपाल पुलिस ने सूचना जारी की है। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल मेट्रो के लिए अभी सुभाष नगर से एम्स तक के रूट पर कई जगह मार्ग परिवर्तन किया गया है लेकिन पुराने शहर में भोपाल मेट्रो का काम शुरू किये जाने से अब मार्ग परिवर्तन का क्रम वहां भी शुरू किया जा रहा है। पहली बार भूमिगत निर्माण के लिए भोपाल में भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह के पास अल्पना तिराहे पर मार्ग परिवर्तित किए जाने के लिए सूचना जारी की गई है। नए शहर में हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास कई महीनों से भोपाल मेट्रो की वजह से मार्ग परिवर्तित है जिससे परिवर्तित मार्ग पर यातायात दबाव बढ़ने से सड़क की दुर्दशा हो चुकी है।
भूमिगत निर्माण के लिए गुरुवार से मार्ग परिवर्तन
भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य के अंतर्गत भोपाल रेल्वे स्टेशनर के पास भोपाल मेट्रो स्टेशन के भूमिगत निर्माण कार्य किया जाना है। इस हेतु आम लोगों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए अल्पना से रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर छह की ओर जाने वाले मार्ग का यातायात परिवर्तित करने की आवश्यकता बताई गई है। इसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस को दी गई है। सुरक्षित यातायात के दृष्टिकोण से निर्माण कार्य के दौरान 19 सितंबर से 18 अक्टूबर तक यातायात डायवर्सन प्लान किया गया है।
परिवर्तित मार्ग के अनुसार अल्पना तिराहा से रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर छह की ओर जाने वाले मार्ग का यातायात परिवर्तित कर दूसरी ओर के मार्ग से एवं समानांतर मार्ग से रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर छह की ओर आवागमन कर सकेगें।
Posted in: bhopal, bhopal news, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply