सागर के दलित परिवार के युवक की दबंगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटना से पीड़ित परिवार के घर रक्षाबंधन पर्व मनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को उसके घर पहुंचे। वहां मृतक की मां व बहन से राखी बंधवाई। पढ़िये रिपोर्ट।
गौरतलब है कि सागर जिले के नौनागिर में कथित रूप से अहिरवार परिवार पिछले 2 सालों से दबंगों की दबंगई से परेशान था। 2023 में अंजना अहिरवार के भाई नितिन अहिरवार को इन्हीं दबंगों ने कथित तौर पर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला था। तब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह दलित परिवार के पहुंचे थे और उन्हें भरोसा दिलाया था कि वे उनके साथ हैं। पिछले वर्ष उन्होंने मृतक नितिन अहिरवार की माँ और बहन अंजना अहिरवार से राखी बंधवाई थी। पूर्व सीएम ने पिछले रक्षाबंधन में ये घोषणा की थी कि रक्षाबंधन में जब भी वे मध्यप्रदेश में रहेंगे राखी का त्यौहार इसी परिवार के साथ मनाएंगे। मई 2024 में इस परिवार पर फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा जब अहिरवार परिवार की बेटी अंजना अहिरवार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उस वक़्त भी परिवार के सदस्य की तरह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जी अंजना की अंत्येष्टि में शामिल हुए थे। पूर्व सीएम इस बार भी रक्षाबंधन में बड़ोदिया नौनागीर पहुंचे और मृतक नितिन और अंजना की माँ से राखी बंधवाई। उन्होंने अहिरवार परिवार को दुख की इस घड़ी में ढाढस बंधाते हुए कहा कि वे पूरे मन से अहिरवार परिवार के साथ खड़े हैँ और हरसंभव मदद करते रहेंगे।
Leave a Reply