-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
धीरेंद्र शास्त्री का कथित ऑडियो वायरल, निरस्त कथा का यह मामला कब का और क्या हुआ, जानें रिपोर्ट में

बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनका धमकी भरा अंदाज सुनाई दे रहा है। कानपुर के एक निरस्त कथा के पुराने मामले से जुड़ा यह ऑडियो बताया जा रहा है जिससे जुड़ी संस्था के दो पदाधिकारियों से हमने संपर्क कर पूरे घटनाक्रम को जानने का प्रयास किया। हालांकि खबरसबकी अभी भी वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन जो पदाधिकारियों ने बताया, उससे कहीं न कहीं ऑडियो की बात सच के करीब जरूर लगती है। पढ़िये रिपोर्ट।
बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पिछले साल अप्रैल में कानपुर में कथा का आयोजन होना था लेकिन तब किसी कारणवश कथा स्थगित हो गई। उसके कुछ महीने बाद कानपुर में एक अन्य जगह कथा का आयोजन हुआ जिसको लेकर अप्रैल 2023 में श्री बाला जी सेवा समिति अशोक नगर कानपुर की ओर से आपत्ति जताई गई। इसको लेकर समिति के अध्यक्ष सुनील शुक्ला का एक हस्ताक्षरित पत्र वायरल हो रहा है जिसमें अप्रैल 2023 में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के आयोजन के लिए दी गई राशि के प्रमाण संलग्न किए जाने का हवाला भी था। पत्र में धीरेंद्र शास्त्री की कथा के लिए नामित नीतेंद्र चौबे का नाम उल्लेखित है और उसके नाम से आयोजन के लिए दी गई राशि के आरटीजीएस व नकद भुगतान का हवाला दिया गया। कथा के निरस्त किए जाने के पहले आयोजकों द्वारा आयोजन पर करीब साढ़े चार करोड़ रुपए खर्च हो जाने की बात लिखी गई।
वायरल ऑडियो धीरेंद्र शास्त्री का होने का दावा
कानपुर की निरस्त कथा को लेकर कथित रूप से श्री बाला जी सेवा समिति अध्यक्ष सुनील शुक्ला द्वारा लिखे पत्र के बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कानपुर के एक व्यक्ति को मोबाइल कर सुनील शुक्ला को समझाने का कथित ऑडियो वायरल किया गया जिसमें शास्त्री के धमकी भरे अंदाज में बात करने का दावा किया जा रहा है। वायरल ऑडियो में जिस व्यक्ति को धीरेंद्र शास्त्री बताया जा रहा है, वह अतीक अहमद की मौत की घटना के कारण कथा निरस्त होने का हवाला देता सुनाई दे रहा है और कह रहा है कि उसके बाद वे कथा आयोजक के घर हो आए थे तो चुकता हो गया। (यानी वह व्यक्ति लेन-देन बराबर हो जाने की बात कह रहा है।) साथ ही धमकी भरे अंदाज में कहता सुनाई दे रहा है कि मुंह चलाना बंद कर दें। प्रेस कांफ्रेंस करके राजनीति गड़वा देंगे। वह व्यक्ति नगरिया बजाने और घर से नहीं निकल पाने व ठोकने की बात कहते सुनाई दे रहा है। बुंदेली में समझाने की बात कह रहा है।
श्री बाला जी सेवा समिति ने कहा मामला हल हो चुका
श्री बाला जी सेवा समिति कानपुर के सचिव अवनीश दीक्षित ने खबरसबकी को कहा कि मामला पांच-छह महीने पुराना है। हल चुका है। जब उनसे पूछा गया कि कथा के लेन-देन का मामला था तो उन्होंने कहा कि हां, और काफी पुराना हो गया। यह हल भी हो चुका है। संस्था के अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने भी एक मोबाइल नंबर पर इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और ऑडियो को लेकर कहा कि वह गलत है, इसके बाद फोन कॉल काट दिया। उनके दूसरे मोबाइल नंबर पर दो बार कॉल अटैंड नहीं हुआ लेकिन पलटकर फोन आया तो उन्होंने अपना नाम सुधीर शुक्ला बताया और कहा कि सुनील शुक्ला दो दिन बाद आएंगे। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री को लिखे गए पत्र के बारे में भी दो दिन बाद ही उनके द्वारा ही बता पाने की बात कही गई।
वायरल ऑडियो में कुछ ऐसी भाषा
धीरेंद्र शास्त्री का कथित ऑडियो वायरल। बुंदेली भाषा में नगरिया बजाने, राजनीति गड़वा देने, घर से नहीं निकल पाने की बातें ऑडियो में। खबरसबकी नहीं करता ऑडियो की पुष्टि। कानपुर की निरस्त कथा के लेन-देन का मामला जो सुलझ चुका।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के ऑडियो से मच गया बबाल|
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, दुनिया, देश, धर्म व संस्कृति, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, politics
Leave a Reply