बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का रविवार को चौथा दिन रहा जिसमें अब तक भाजपा ही नहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी शामिल होकर पदयात्रा में सहभागिता की। ओरछा के रामराजा दरबार तक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह पदयात्रा 160 किलोमीटर की है जो नौ दिन में पूरी होगी। पढ़िये रिपोर्ट।
सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के लिए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार को निकले हैं जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शामिल होकर उनकी पदयात्रा का समर्थन किया। शास्त्री का कहना है कि उनकी पदयात्रा कोई राजनीतिक नहीं है और वे हिंदू एकता के लिए सभी हिंदुओं में जागरूकता के लिए यह पदयात्रा कर रहे हैं। जाति और ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करने के लिए वे हिंदुओं को जागरूक कर रहे हैं। देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा में भाजपा के वीडी शर्मा के अलावा मंत्री राकेश शुक्ला, दिलीप अहिरवार, विधायक राजेश शुक्ला, ललिता यादव, अरविंद पटेरिया तो कांग्रेस के जयवर्धन सिंह, नीरज दीक्षित जैसे नेता शामिल हो चुके हैं।
Leave a Reply