Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
सिख समाज का इंदौर में "राहुल गांधी होश में आओ" के नारो के साथ प्रदर्शन

सिख समाज का इंदौर में “राहुल गांधी होश में आओ” के नारो के साथ प्रदर्शन

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा अमेरिका के वर्जीनिया में सिख समाज को लेकर दिए गए बयान कि “भारत में इस बात की लड़ाई चल रही है कि सिख व्यक्ति को गुरुद्वारे में जाने की अनुमति कब मिलेगी , सिख व्यक्ति को पगड़ी पहनने की अनुमति कब मिलेगी , सिख व्यक्ति को कड़ा पहनने की अनुमति कब मिलेगी ” के विरोध स्वरूप इंदौर में सिख समाज द्वारा इंदौर के संभागायुक्त कार्यालय पर राहुल गांधी होश में आओ , राहुल गांधी माफी मांगो , राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारों के साथ प्रदर्शन किया गया।

मध्यप्रदेश सिख यूथ फोरम के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन के बाद सिख समाज ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम संभागायुक्त कार्यालय पर ज्ञापन सौपा और राहुल गांधी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मध्यप्रदेश सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेंद्र सलूजा ने बताया कि राहुल गांधी तीन दिन के अमेरिका प्रवास पर है। वहां पर वह प्रतिदिन उल जलूल बयान देकर भारत की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। कभी वो चीन के एजेंट की तरह बयान देते हैं , कभी वह भारत की छवि खराब करने का काम करते हैं लेकिन उन सबसे बढ़कर उन्होंने वर्जीनिया में सिख समुदाय को लेकर जो बयान दिया है , वह न सिर्फ भारत की छवि खराब करने वाला है बल्कि सिख समुदाय को विश्व भर में बदनाम करने वाला भी है , उनकी भावनाए आहत करने वाला भी है। राहुल गांधी को यह जानकारी होना चाहिए कि भारत में सिख व्यक्ति बड़ी शान से पगड़ी भी धारण करता है ,कड़ा भी पहनता है और गुरुद्वारे दर्शन के लिए भी जाता है , उसको किसी प्रकार की कोई रोक-टोक नहीं है। ना सिर्फ सिख धर्म बल्कि भारत में किसी भी धर्म के लिए कोई रोक-टोक नहीं है , सभी को अपने धर्म को मानने की पुरी आजादी है। राहुल गांधी का उक्त बयान पूरी तरह से झूठा , भ्रामक व नफरत फैलाने वाला है , देश को बांटने वाला है। वह लगातार विदेश में जाकर भारत की छवि खराब करने का काम कर रहे हैं।

सलूजा ने कहा कि राहुल गांधी को तो विदेश की धरती पर जाकर 84 के सिख नरसंहार कांड की हकीकत बताना चाहिए कि किस प्रकार उनकी दादी की हत्या के समय उनके दिवंगत पिताजी राजीव गांधी ने बयान दिया था कि जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है और उसके बाद पूरे देश में सिखों का नरसंहार हुआ था , हजारों सिखों का कत्लेआम हुआ था , टायर डालकर उन्हें जिंदा जला दिया गया था , उनकी पगड़ियों की , केशो की बेदबी की गई थी ,गुरुद्वारों पर हमले हुए थे।

यह बात उनको विदेश में जाकर बताना चाहिए , यह भी बताना चाहिए कि उन्ही की कांग्रेस सरकार में सिख धर्म के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरमंदिर साहब , स्वर्ण मंदिर में जूते पहनकर पुलिस घुसी थी और सिखों के पवित्र धार्मिक स्थल की बेदबी हुई थी।
84 कांड के दोषी कांग्रेस नेता आज भी कांग्रेस में सम्मान पा रहे हैं ,कांग्रेस ने आज तक उन्हें पार्टी से बाहर नहीं किया है।
यह सब तो राहुल गांधी बता नहीं रहे है , उल्टा झूठ बोलकर भारत को और सिख समुदाय को बदनाम करने का और उनकी छवि खराब करने का काम कर रहे हैं।

राहुल गांधी इसके पहले सदन में भी गुरु नानक देव जी की तस्वीर लेकर गए थे और बड़े अपमानजनक तरीके से उन्होंने उस तस्वीर को मैज पर पटका था , उसका भी सिख समाज ने विरोध किया था और आज का भी राहुल गांधी का बयान बेहद बचकाना , झूठा व गुमराह करने वाला है।

सलूजा ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी मानसिक दिवालिया हो चुके हैं , कांग्रेस को उनको अच्छे अस्पताल में ले जाकर उनका इलाज करवाना चाहिए। उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस को सिख समुदाय से माफी भी मांगना चाहिए और राहुल गांधी पर इस बयान को लेकर कड़ी कार्रवाई होना चाहिए।

मध्य प्रदेश सिख यूथ फोरम के अध्यक्ष नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि आज के इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बंटी भाटिया , मनप्रीत होरा , हरमीत सभरवाल, इकबाल भाटिया , मोनू छाबड़ा , रिकी गांधी , गोल्डी भाटिया , सन्नी भाटिया , बंटी छाबड़ा , जगजीत राजपाल , जगजीत खनूजा ,मोनू चानना , प्रिंस खनूजा , दिलीप सलूजा , प्रितपाल बग्गा , विक्की कुमार ,गुरवीन छाबड़ा , लक्की छाबड़ा , हरभजन राजपाल , डॉ जी.एस. टुटेजा ,जगजीत चावला ,मोनू बग्गा , दलजीत सलूजा ,सोनू सलूजा, रॉकी सलूजा, ऋषि गांधी ,गुरमीत अरोरा ,हरदीप होरा ,डिप्टी गांधी, विनटी भाटिया सहित बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today