पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के भोपाल में अपमान को लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ की मध्य प्रदेश इकाई ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। मांग की कि पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी की प्रतिमा को सुरक्षित करने के लिए चारों तरफ से दीवार बनाई जाए, अन्यथा पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। पढ़िये रिपोर्ट।
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सम्मान में उनकी प्रतिमा के सम्मुख अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ की मध्य प्रदेश इकाई ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शास्त्रीजी अमर रहे और जय जवान जय किसान के नारे लगाए। उनका अपमान करने के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके बाद पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें भोपाल में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को शीघ्र अति शीघ्र कवर्ड करने की मांग की गई।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि इस घटना से पूरे देश के साथ पूरा कायस्थ समाज दुखी है भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए प्रदर्शन एवं ज्ञापन दिया गया है अगर शीघ्र अति शीघ्र शासन एवं नगर निगम प्रशासन ने इन मांगों को नहीं माना तो युवा प्रकोष्ठ हर जिले में आंदोलन करेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शक्ति श्रीवास्तव,जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव,प्रदेश उपाध्यक्ष विकास श्रीवास्तव,पूर्व जिला अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव,अक्षत सक्सेना, सलाहकार नितिन सक्सेना, युवा नेता राकेश भूरिया, समेत अनेक कायस्थ समाज के एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply