बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौतः फॉरेंसिक रिपोर्ट आई, साइक्लोपियाजोनिक एसिड मिला कोदो में

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच दस हाथियों के मौत की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें मौत की वजह कोदो में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड पाया गया है और इसी कारण हाथियों की मौत होने की बात सामने आई है। पढ़िये रिपोर्ट।

एपीसीसीएफ वन्य प्राणी एल कृष्णमूर्ति ने हमारे विशेष संवाददाता गणेश पांडेय को बताया कि मंगलवार को मृत हाथियों के बिसरा सैम्पल की विषाक्तता रिपोर्ट केंद्र सरकार के आयवीआरआई (Indian Veterinary Research Institute) बरेली (उत्तर प्रदेश) टॉक्सिकोलॉजिकल रिपोर्ट के अनुसार नाइट्रेट-नाइट्राइट, भारी धातुओं के साथ-साथ ऑर्गनोफॉस्फेट, ऑर्गनोक्लोरीन, पाइरेथ्रोइड और कीटनाशकों के कार्बामेट समूह की उपस्थिति के लिए नकारात्मक पाई गई है। रिपोर्ट के अनुसार हाथियों के मृत शरीर में कोदो बाजरा में साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड ज्यादा मात्रा में पाया गया है। हाथियों ने खराब कोदो पौधे/अनाज खाए होंगे जिससे उनके शरीर में साइक्लोपियाजोनिक एसिड बना। साइक्लोपियाज़ोनिक एसिड की विषाक्तता की वास्तविक गणना और आगे की जा रही है। आयवीआरआई ने अपनी रिपोर्ट में आस-पास के क्षेत्रों में ध्यान रखने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है जिसमे ग्रामीणों में जागरूकता, खराब फसल में मवेशियों को न चराने, इस पर और अध्ययन करने जैसे बिंदु दिए गए है, जिसे प्रबंधन पालन करा रहा है।

डॉ. सहाय बांधवगढ़ के नए फील्ड डायरेक्टर
राज्य शासन ने डॉ अनुपम सहाय को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का नया फील्ड डायरेक्टर बनाया है। वन संरक्षक, शिवपुरी वन वृत्त के डॉ अनुपम सहाय को स्थानांतरित करते हुये वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व, उमरिया के पद पर तत्काल प्रभाव से पदस्थ करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today