श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में चीतों के वंश वृद्धि की दो दिन पहले आई खुशखबरी के बीच बुधवार को एक दुखद समाचार आया कि जो दो शावक जन्मे थे, उन दोनों की मौत हो गई। उनके शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से वन विभाग में चिंता व्याप्त है। पढ़िये रिपोर्ट।
कूनो नेशनल पार्क से दो दिन पहले वाइल्डलाइफ प्रेंमियों के लिए खुश खबर आई थी कि चीता निर्वा ने दो शावकों को जन्म दिया है। मगर दो दिन बाद बुधवार को यह खबर आई कि दोनों शावक की मौत हो गई है। इन नन्हें शावकों जब वन्यप्राणी चिकित्सकों के नेतृत्व में मॉनिटरिंग टीम ने डेन साइड का निरीक्षण किया। बुधवार की सुबह 11 बजे मादा चीता निर्वा की रेडियो टेलेमेट्री जानकारी के आधार पर निर्वा डेन साइड से दूर होने पर वन्यप्राणी चिकित्सकों की टीम उस स्थान पर पहुंची जहां निर्वा ने शावकों को जन्म दिया था। टीम को डेन साइड पर दो नवजात चीता शावकों के शरीर क्षत विक्षत अवस्था में मिले।
शावकों की मां निर्वा स्वस्थ
कूृनो नेशनल पार्क से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, बोमा के अंदर सभी संभावित स्थलों के निरीक्षण के बाद किसी भी अन्य चीता शावक के प्रमाण नहीं मिले। मादा चीता निर्वा स्वस्थ है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि, चीता शावकों के शरीर से सेम्पल लेकर अग्रिम परीक्षण हेतु भेजा गया है। मृत्यु का कारण शव परीक्षण के उपरांत ही ज्ञात हो सकेगा। बताया गया है कि, शेष सभी वयस्क चीता एवं 12 शावक स्वस्थ है।
Leave a Reply