मध्य प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरेशी पर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सरकार के एक्शन नहीं लेने कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस उग्र हो गई है। कांग्रेस ने मंत्री शाह का बचाव करने पर सरकार की न केवल आलोचना की है बल्कि सरकारी बंगले पर युवा कांग्रेस ने काली स्याही फेंकी और नेम प्लेट पर कालिख भी पोत दी। पढ़िये रिपोर्ट।
पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की मीडिया ब्रीफिंग करने के लिए अधिकृत सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरेशी पर मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री विजय शाह ने तब अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसकी देशभर में आलोचना हुई थी। उनकी इस टिप्पणी को लेकर पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करने के लिए पुलिस में लिखित शिकायत की गई थी मगर तब राज्य शासन ने उनकी टिप्पणी की जांच को लेकर एसआईटी का गठन कर दिया था। एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को दे दी थी मगर इस पर एक्शन नहीं होने पर मामला अदालत पहुंचा तो सुप्रीम कोर्ट ने राज्य शासन से अब जवाब मांगा है। अदालत के इस एक्शन पर अब कांग्रेस ने आंदोलन का रुख अपना लिया है।
शाह के बंगले पर प्रदर्शन
भोपाल जिले के युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित खत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के बंगले पर अपने साथियों सहित जाकर मंत्री की नेम प्लेट पर कालिख पोत कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। खत्री ने कहा मंत्री विजय शाह ने देश की बेटी सोफिया कुरैशी का अपमान किया। उनका कहना है कि सोफिया ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया और उसे अपमानित करने वाले मंत्री को मध्य प्रदेश की मोहन सरकार बचाने में लगी हुई है और छह महीनों से सरकार लगातार मंत्री को संरक्षण दे रही है। खत्री ने कहा है कि अगर मंत्री ने पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया तो युवा कांग्रेस उनका सार्वजनिक रूप से मुँह काला करेगी।
Leave a Reply