विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधियों पर कांग्रेस में मुंह देखकर एक्शन, निष्कासन के चंद दिन में बहाली
Monday, 13 November 2023 11:16 PM adminNo comments
छतरपुर की महाराजपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी के साथ चुनाव प्रचार करने के आरोपों पर निधि चतुर्वेदी का निष्कासन किया गया था। मगर सोमवार की शाम को निधि को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बहाल कर दिया।
आपको बता दें कि निधि चतुर्वेदी पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी की पुत्री हैं और सत्यव्रत चतुर्वेदी को 2018 के चुनाव में बेटे नितिन के समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने पर पार्टी से बाहर कर दिया गया था। निधि वही हैं जो उनके राज्यसभा सदस्य रहते उनके लिए काम करने वाली टीम की महत्वपूर्ण सदस्य रहीं और उनके राज्यसभा से विदाई के बाद वे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की टीम में जुड़ गई थीं। महाराजपुर विधानसभा सीट से वे टिकिट की दावेदारी भी कर रही थीं। मगर टिकट नहीं मिलने पर वे समाजवादी प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार करती देखी गईं तो पार्टी से बाहर कर दी गई थीं लेकिन अब फिर पार्टी ने उन्हें फिर भीतर कर लिया है जबकि 39 नेताओं के निष्कासन के बाद उनको लेकर अब तक न तो किसी स्तर पर संबंधित नेताओं से चर्चा की गई है और न ही किसी तरह के बहाली के प्रयास हुए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्व - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश में वन एवं वन्य-जीव संरक्षण के लिये लगातार समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स ने सफलता प्राप्त - 19/01/2026
वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम (WEF)-2026 के दौरान दावोस में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने अमारा राजा समूह के सह-संस्थापक, चेयरमैन एवं मैनेजिंग - 19/01/2026
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला से सोमवार को दावोस में विभिन्न वैश्विक एवं राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर प्रदेश की निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा - 19/01/2026
Leave a Reply