लोकसभा चुनाव में बालाघाट की लोकसभा सीट पर एक दंपति में आमने-सामने आ गए हैं और पति ने पत्नी को चुनाव होने तक घर छोड़ने की सलाह दे डाली है। मामला पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के घर का है। पढ़िये रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दल तो एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हैं लेकिन घर के भीतर ही पति-पत्नी के बीच भी तलवारें खिंच जाएं, यह पहली बार सुना है। यह स्थिति में मध्य प्रदेश के बालाघाट लोकसभा सीट पर बन रही है। यहां पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के घर में अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा बन जाने से पति मुंजारे कांग्रेस विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे के खिलाफ तो पत्नी बसपा से लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पति कंकर मुंजारे के खिलाफ खुलकर बोल रही हैं।
घर छोड़ने की सलाह
कंकर मुंजारे ने अपने घर से कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने से पत्नी अनुभा मुंजारे को रोकने के लिए सलाह दी है कि वे मतदान होने तक उनके घर से चली जाएं या फिर वे यहां से चले जाएंगे। उन्होंने पत्नी अनुभा मुंजारे को कहा कि वे मतदान तक अपनी बहन के घर चली जाएं और वहीं से कांग्रेस का प्रचार करें क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करेंगी तो उनके खिलाफ ही होगा।
भाजपा से कांग्रेस के मिले होने का आरोप
बसपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे कंकर मुंजारे ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता भाजपा के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने भाजपा को जिताने के लिए कमजोर प्रत्याशी बनाया है। संकल्प पत्र में जो मुद्दे रखे गए थे उनके बारे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कुछ नहीं बोल रही है। रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है, न अनुभा मुंजारे बोल रही हैं न कांग्रेस को कोई अन्य नेता। मुंजारे ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से लेकर दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने मिलकर भाजपा की जीत के लिए बालाघाट से कमजोर प्रत्याशी उतारा है। गौरतलब है कि बालाघाट लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस से कंकर मुंजारे ने टिकट मांगा था लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो वे बसपा से टिकट ले आए। अब चुनाव मैदान में उतर गए हैं।
Leave a Reply