मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के बैंकिंग क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 19 अगस्त (रक्षाबंधन) और 26 अगस्त (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) को अवकाश की स्वीकृति प्रदान की है। यह अवकाश नेगोशीयेबल इंस्ट्रूमेंट ऐक्ट 1881 के तहत मंजूर किया गया है, जिससे बैंक कर्मियों को अपने परिवार के साथ इन महत्वपूर्ण त्योहारों को मनाने का अवसर मिलेगा।
बैंक कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अवकाश मिलना चाहिए। इस मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यह निर्णय लिया है। इस संबंध में संबंधित विभाग जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी करेगा।
Leave a Reply