धार जिले के सरदारपुर विकासखंड क्षेत्र के शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद में बुधवार सुबह करंट लगने से छात्रावास के दो बालकों की मौत हो गई। छात्रावास के प्रभारी छात्रावास अधीक्षक को निलंबित कर विकासखंड दण्ड अधिकारी सरदारपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जनजातीय कार्य, लोक संपत्ति प्रबंधन एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डाॅ. इस दर्दनाक हादसे पर कुँवर विजय शाह ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने दुर्घटना पर शोक जताया और मृत बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की. मृत बच्चों के परिजनों को रेडक्रॉस की ओर से भी सहायता राशि दी गयी है. मंत्री डाॅ. शाह घटना की जानकारी लेने गुरुवार को रिंगनोद (जिला धार) जाएंगे।
जनजातीय कार्य मंत्री डाॅ. शाह ने इस दुर्घटना का संज्ञान लिया है और गहन जांच करने और एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को घटना के लिए जिम्मेदार सरकारी सेवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सभी छात्रावासों में उचित सुरक्षा व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. मंत्री डाॅ. शाह के निर्देश पर कमिश्नर इंदौर श्री दीपक सिंह द्वारा प्रभारी सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य जिला धार बृजकांत शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
मॉनिटरिंग के लिए महिला मंडल संयोजक नियुक्त की जाएंगी
जनजातीय कार्य मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावास एवं आश्रम विद्यालयों के नियमित निरीक्षण के लिए क्षेत्र के प्रत्येक संभाग में एक महिला मंडल संयोजक की नियुक्ति की जाएगी, जो 5 दिनों तक अपने-अपने संभाग क्षेत्र के सभी छात्रावास/आश्रम विद्यालयों का दौरा करेगी. नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे. यह मण्डल समन्वयक दिन में बालक छात्रावास/आश्रम का निरीक्षण करेगा तथा सप्ताह में 3 दिन अनिवार्य रूप से किसी बालिका छात्रावास/आश्रम में रात्रि विश्राम करेगा। महिला मंडल संयोजिका विद्यार्थियों से चर्चा कर छात्रावास/आश्रम विद्यालयों में किसी भी प्रकार की संगठनात्मक कठिनाइयों, छात्रावास/आश्रम अधीक्षक एवं स्टाफ के व्यवहार, विद्यार्थियों की पढ़ाई से संबंधित समस्याओं एवं उनकी मानसिक समस्याओं/मनोदशा के बारे में जानकारी लेंगी। साथ ही छात्रों की कुछ प्रकार की समस्याओं के उचित निदान की दिशा में भी प्रयास किया जाएगा, ताकि छात्र किसी व्यक्तिगत या व्यवस्थागत समस्या के कारण कोई खतरनाक कदम न उठाएं।
प्रभारी छात्रावास अधीक्षक निलंबित और बीईओ को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा ने शासकीय अनुसूचित जनजाति सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद के प्रभारी छात्रावास अधीक्षक श्री बनसिंह कन्नौजे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विकासखंड दण्ड अधिकारी सरदारपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Leave a Reply