मध्य प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने बुधवार को पूर्वान्ह वल्लभ भवन में मुख्य सचिव कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। जैन के कार्यभार ग्रहण करने के बाद पद की दौड़ में चर्चा में रहे 1990 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश राजौरा ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया तो दोनों अधिकारियों की हंसती हुई तस्वीर वायरल हुई। पढ़िये रिपोर्ट।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग जैन वहां से कार्यमुक्त होने के बाद दो अक्टूबर को भोपाल आए और आज वल्लभ भवन में उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करते समय अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन संजय दुबे सहित जीएडी के अधिकारी मौजूद थे। कार्यभार ग्रहण के के बाद मुख्य सचिव जैन का अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, संजय दुबे ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जैन ने आला अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की और राज्यपाल मंगूभाई पटेल से सौजन्य मुलाकात की।
Leave a Reply