सतपुड़ा के जंगल में पूर्व वन मंत्री एमएलए विजय शाह की चिकन पिकनिक पार्टी, चूल्हा जला खाना पका
Thursday, 21 December 2023 12:16 AM adminNo comments
मध्य प्रदेश में नेता और ऊपर से विधायक व मंत्री हो तो वह कानून की परवाह नहीं होती। ऐसा ही कुछ पिछले दिनों चुनाव जीतने के बाद पूर्व वन मंत्री विजय शाह ने कर दिया। जंगल में जहां आग संबंधी किसी भी गतिविधि पर रोक होती है, वहां उन्हें चूल्हा जलवाकर चिकन-दाल-बाटी-भर्ता बनवाया और दोस्तों के साथ जमकर जश्न मनाया। पढ़िये रिपोर्ट।
किसी भी जंगल में आग संबंधी गतिविधियों पर प्रतिबंध होता है लेकिन नेता, विधायक और उसके साथ सत्ताधारी दल में मंत्री रह चुके हैं तो फिर यह सब प्रतिबंध उनके लिए कोई मायने नहीं रखते हैं। इसका अंदाज पिछले दिनों सतपुड़ा के जंगल में भाजपा के एक विधायक और मध्य प्रदेश की निर्वतमान शिवराज सरकार में वन मंत्री रहे विजय शाह की पिकनिक पार्टी से लगाया जा सकता है। वे अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचे थे और वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उनकी न केवल जमकर आवभगत की बल्कि उनके लिए जंगल के कानून को ताक पर रखकर चूल्हे में लकड़ियां झोंक दीं। चिकन के साथ दाल-बाटी-भर्ता पकाया और अपने पूर्व मंत्री व उनके दोस्तों को लजीज खाने की पेशकश की।
वायरल वीडियो में शाह की कमेंट्री की आवाज भी पूर्व मंत्री व विधायक विजय शाह व उनके दोस्तों की सतपुड़ा के जंगल में चिकन पार्टी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें शाह कमेंट्री करते हुए सुनाई दे रहे हैं और वे अपने एक दोस्त को तेहसीन नाम लेकर पुकारते हुए भी सुनाई दे रहे हैं। विजय शाह वनकर्मियों से खाने के बारे में पूछताछ करते हुए सुनाई दे रहे हैं जिसमें कर्मचारी उन्हें बता रहा है कि उसने चिकन पकाया है और भर्ते की भी जानकारी देते हुए वन विभाग के कर्मचारी की आवाज सुनाई दे रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दिया है। मध्यप्रदेश सरकार भी भोजपाल मेले जैसी गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रही है। - 26/12/2025
विगत 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 का लाभ लाखों बकायादार उपभोक्ता उठा रहे हैं। कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि तीन माह से अधिक के बकायादा - 26/12/2025
सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने अशोकनगर में सट्टा संचालन एवं अवैध आर्थिक गतिविधियों के आरोपी आजाद खान से जुड़ी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर सख्त एक्शन लिया है। प्रकरण का संज्ञान ल - 26/12/2025
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये दुर्घटना विहीन सफर की ओर एक सार्थक प्रयास पुलिस परिवहन शोध संस्थान (पीटीआरआई) द्वारा मध्यप्रदेश के यातायात पुलिस निरीक्षक से आरक्षक स् - 26/12/2025
Leave a Reply