मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अब मतदान को केवल चार दिन शेष रह गए हैं। इन चुनावों को निष्पक्ष कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस की मदद ली जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मीडिया से चर्चा में बताया है कि प्रदेश में 64523 मतदान केंद्र और 103 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
प्रदेश में 64523 मतदान केंद्र में से करीब17 हजार संवेदनशील मतदान केंद्र हैं जहां केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान व राज्य पुलिस के अधिकारी तैनात किए जाएंगे। राजन ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक केंद्र और राज्य की विभिन्न सरकारी संस्थाओं द्वारा अब तक करीब 330 करोड़ रुपए की जप्ती की जा चुकी है। इसमें नकद राशि के साथ शराब, आभूषण और मादक पदार्थ आदि शामिल है। इसी तरह आचार संहिता लागू होने के बाद आचार संहिता उल्लंघन व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत करीब 1000 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वामी विवेकानंद की यह भविष्यवाणी कि 21वीं सदी भारत की होगी, आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साकार होती दिखाई दे रही है। प्रत्येक वैश्व - 19/01/2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में प्रदेश में वन एवं वन्य-जीव संरक्षण के लिये लगातार समग्र प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में मध्यप्रदेश वन विभाग की स्टेट टाइगर फोर्स ने सफलता प्राप्त - 19/01/2026
वर्ल्ड इकॉनॉमिक फोरम (WEF)-2026 के दौरान दावोस में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला और अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव ने अमारा राजा समूह के सह-संस्थापक, चेयरमैन एवं मैनेजिंग - 19/01/2026
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला से सोमवार को दावोस में विभिन्न वैश्विक एवं राष्ट्रीय प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भेंट कर प्रदेश की निवेश संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा - 19/01/2026
Leave a Reply