-
दुनिया
-
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विराट हिंदू प्रदर्शन, रैली
-
MP में एक और टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क बना, शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क नया बाघ अभयारण्य
-
CM डॉ. यादव ने म्यूनिख में फ्रेंड्स ऑफ MP से किया आत्मीय संवाद
-
PM चीता ड्रीम प्रोजेक्ट चूक जवाबदेही किसकी को लेकर सवाल, क्षत-विक्षत शव मिलने से प्रोजेक्ट का दाग लगा
-
भारत सरकार टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्ती से कार्य कर रही है : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री
-
नर्सिंग कॉलेज घोटाले में CBI की जांच टीम भी संचालकों से मिली, दिल्ली CBI के एक्शन पर खुला राज
मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले में अदालत के आदेश पर जांच कर रही सीबीआई के विवेचना अधिकारी इंस्पेक्टर कॉलेज संचालकों से मिले। दिल्ली सीबीआई की टीम के एक्शन से खुला राज। अब तक दो इंस्पेक्टर, दलाल और कॉलेज संचालक व डीन-प्रिसिंपल आदि 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं जिनसे करीब एक करोड़ से ज्यादा की राशि व सोने के 200 ग्राम के बिस्किट मिल चुके हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ियों को लेकर अप्रैल 2023 में अदालत ने सीबीआई को जांच सौंपी थी मगर जांच करने वाले सीबीआई के अधिकारियों पर कॉलेजों को क्लीनचिट देने के ही आरोप लगने लगे। मामले को शुरू से ही उठाते रहने वाले व्हीसिलब्लोअर एनएसयूआई नेता रवि परमार ने सीबीआई जांच में दलालों के माध्यम से नर्सिंग कॉलेजों को क्लीनचिट दिए जाने की कोशिशों का पीछा किया। वहीं, दिल्ली सीबीआई ने भी अपने अधिकारियों की जांच में गड़बड़ी की सूचनाओं के आधार पर स्थानीय कार्यालय की मदद के बिना एक्शन लेने की रणनीति बनाई और शनिवार को यह सीबीआई के विवेचना अधिकारी, दलालों व कॉलेज संचालकों-डीन-प्रिसिंपल की पकड़ा-धकड़ी शुरू हुई।
अब तक 13 की गिरफ्तारी
फर्जी नर्सिंग कॉलेज घोटाले में अब तक 13 गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें नौ को रविवार को अदालत में पेश किया गया था और चार को आज अदालत में ले जाया गया। गिरफ्तार आरोपियों में सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज के बाद एक अन्य इंस्पेक्टर सुशील मजोकर भी इन आरोपियों में शामिल हो गए हैं। सीबीआई की टीम ने अपने इंस्पेक्टर राहुल राज के घर से 7.88 लाख रुपए व सोने के बिस्किट बरामद करने के साथ इंदौर के आरडी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज संचालक रवि भदौरिया के यहां से भी 84.65 लाख रुपए जप्त किए हैं। रतलाम के नर्सिंग कॉलेज संचालक जुगलकिशोर शर्मा के भाई राधारमण के यहां से 15 लाख इंदौर के कॉलेज की प्रीति तिलकवार के पास से एक लाख रुपए नकदी राशि के अलावा डायरी भी मिली है। इन लोगों के अलावा दलाल की भूमिका निभाने वाले इंदौर के सचिन जैन, भोपाल के मलय नर्सिंग कॉलेज के अनिल भास्करन-कॉलेज प्रिसिंपल सुमा रत्नाम भास्करन, इंदौर के नर्सिंग कॉलेजों के वेदप्रकाश शर्मा, तनवीर खान, ओम गिरी गोस्वामी को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।
नर्सिंग कॉलेज घोटाले में यह सब हुआ
दरअसल, ग्वालियर हाईकोर्ट ने 364 नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने इनमें से 308 नर्सिंग कॉलेज की जांच कर रिपोर्ट सौंपी। जांच रिपोर्ट में 169 नर्सिंग कॉलेजों को उपयुक्त, 73 नर्सिंग कालेजों को डिफिसेंट और 66 नर्सिंग कॉलेज को अनुपयुक्त बताया गया था। आरोप लगे कि सीबीआई ने जांच में ऐसे नर्सिंग कॉलेजों को भी क्लीन चिट दे दी गई जो मान्यताओं पर खरा नहीं उतर रहे थे। इसपर एनएसयूआई मेडिकल विंग के प्रदेश समन्वयक रवि परमार ने आपत्ति ली थी। उन्होंने 15 अप्रैल को सीबीआई कार्यालय पहुंचकर शिकायत भी कि थी।
Leave a Reply