मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले हर साल बढ़ रहे हैं। बीते छह साल के आंकड़ों में यह सामने आया है कि प्रदेश में 120 से लेकर 280 मामले हर साल दर्ज किए जा रहे हैं जिसमें सबसे बड़ा माध्यम ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप और गूगल जैसे आम सोशल मीडिया प्लेटफार्म ज्यादा हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश विधानसभा में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है कि राज्य में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं। विधायक दिलीप सिंह परिहार के एक सवाल के जवाब में इससे जुड़े चौंकाने आंकड़े सामने आए हैं। छह साल में यह आंकड़ा 120 से 200 के बार पहुंच गया है। 2018 में साइबर क्राइम में 120 चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले दर्ज हुए थे जो 2019 में बढ़कर 147 हो गए और फिर कोविड महामारी के दौरान यह आंकड़ा 2020 और 2021 में भी 151 व 149 रहा। महामारी के दौर से बाहर निकलने के बाद प्रदेश में इससे संबंधित मामले एकाएक दो गुना आंकड़े को छू गए और 2022 में 284 साइबर क्राइम चाइल्ड पोर्नोग्राफी के दर्ज कराए गए। 2023 में इनमें कमी आई और 161 प्रकरण पंजीबद्ध हुए तो अभी करीब एक महीने की अवधि में यह संख्या सात है।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी
इन दिनों सोशल मीडिया पर हर व्यक्ति मौजूद है और चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में इनका इस्तेमाल भी किया जा रहा है। फेसबुक और ट्विटर पर सबसे ज्यादा इसका उपयोग होना पाया गया है। विधानसभा में प्रश्न के उत्तर में सरकार ने कहा कि उसके द्वारा फेसबुक, ट्विटर के साथ इंस्टाग्राम, मेटा प्लेटफार्म (एफबी) व (इंस्टा), टेलिग्राम, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म को नोटिस दिए गए थे। इनके अलावा गूगल, गो इंडियन, इंडियन फक ट्यूब, जस्ट इंडियन पोर्न एक्स, ओनली इंडियन, ओनली इंडियन पोर्न एक्स, पाकिस्तान पोर्न एक्स, एमएमएसबी, एक्सएक्सएक्स पोर्न, गो डेडी जैसी बेवसाइट्स को भी राज्य पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर नोटिस दिए हैं।
Leave a Reply