-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
रानी दुर्गावती जयंती पर उनकी राजधानी दमोह के सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक, CS अनुराग जैन पहली बार शामिल

रानी दुर्गावती की राजधानी रही दमोह के सिंग्रामपुर में उनकी 500वीं जयंती के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में नए मुख्य सचिव अनुराग जैन पहली बार सीएस की हैसियत से शामिल हुए। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के ग्राम सिंग्रामपुर में रानी दुर्गावती की राजधानी थी और उनकी 500वीं जयंती के मौके पर सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में उनके समय में हुए कामों के आधार पर कुछ फैसले भी लिए गए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंग्रामपुर की कैबिनेट की बैठक में रानी दुर्गावती द्वारा किसानों और महिलाओं के लिए किए गए कामों पर विचार किया गया। उनके समय जल संरचनाओं से लोगों को जल उपलब्ध कराने और सशस्त्र बलों के साथ किस तरह से काम किए जा सकते हैं, इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने बैठक के महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में इस बार दशहरा लोकमाता अहिल्याबाई को समर्पित होगा। सभी मंत्री अपने प्रभार के जिले या विधानसभा क्षेत्र में दशहरे पूजन करेंगे। वहीं, लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।
सिंग्रामपुर कैबिनेट में यह प्रस्ताव हुए मंजूर
कोदो-कुटकी सहित मोटे अनाज के उत्पादन पर प्रोत्साहिन राशि भी निर्धारित की होगी। कोदो-कुटकी उगाने वाले किसानों के प्रति हेक्टेयर 3900 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। शक्ति अभिनंदन 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चल रहा है। बालिकाओं को प्रशिक्षण दिए जाएंगे शक्ति वाहिनी का पंजीयन होगा। मार्शल आर्ट का प्रदर्शन होगा। महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिलाओं को साइबर सिक्योरिटी को लेकर भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी थानों में शक्ति संवाद का आयोजन किया जाएगा।
किसाानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन
कैबिनेट बैठक में किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई तो खेती का रकबा बढ़ाकर 1 लाख हेक्टेयर करने का फैसला भी लिया गया। जैन आयोग के गठन को मंजूरी कैबिनेट ने दी जिसमें अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को मानदेय देने का भी प्रावधान और दिगंबर-श्वेतांबर दोनों समुदाय के लोगों को इसमें शामिल करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए उनका 2-2 साल का कार्यकाल रखने का फैसला हुआ। कैबिनेट ने जबलपुर के मदन महल किले के चारों तरफ की पहाड़ी को भव्य रूप देने का फैसला करने के साथ दमोह जिले की हवाई पट्टी को उन्नत करने व एयर स्ट्रिप बनाने को भी मंजूरी दी।
रानी दुर्गावती की विरासत को संवारने का फैसला
मोहन यादव कैबिनेट ने रानी दुर्गावती के ऐतिहासिक और गौरवान्वित विरासत को संवारने का निर्णय भी लिया गया। मदन महल किले में रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक निर्माण के लिए मंत्री समिति बनाई गई है। 100 करोड़ की लागत से स्मारक और संग्रहालय बनाया जाएगा। कैबिनेट बैठक में श्रीअन्न योजना के नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने का निर्णय लिया गया है। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग नर्सिंग महाविद्यालयों में 2 श्रेणियां थी अब हमारी मध्यप्रदेश सरकार ने चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक ही कर लिया था, अब इन्हें एक प्रकार से संतुलित किया जाएगा।
माइनिंग कॉन्क्लेव 16-17 को
मध्य प्रदेश में उद्योग बढ़ाने के लिए भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है जो इसी महीने की 16-17 तारीख को होगा। रीवा में 23 अक्टूबर को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी, इसके लिए सीएम मोहन यादव हैदराबाद का दौरा करेंगे, जहां 16 अक्टूबर को रोड शो होगा। जनजातीय वर्ग के हितों के लिए सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर विचार किया गया।
Posted in: bhopal, bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, धर्म व संस्कृति, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, व्यापार, स्वास्थ
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply