-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
वीडी शर्मा, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद पटेल को हराने उतरा बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा, दस साल में वचन नहीं निभाने पर नाराजगी

बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने वीडी शर्मा, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद खंडेलवाल सहित आठ सांसदों को चुनाव में हरवाने के लिए ओरछा के रामराजा दरबार में अर्जी लगाई है। मोर्चा का कहना है कि आठ सांसदों ने बुंदेलखंड पृथक राज्य के वचन को पूरा नहीं किया तो उनका पिंडदान करते हुए उन्हें हरवाने में वे जुट गए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव के पूर्व एकबार फिर बुंदेलखंड राज्य की मांग जोर पकड़ने लगी है। बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर बने मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय और उनके साथियों ने ओरछा स्थित रामराजा सरकार में पूजा अर्चना करने के बाद राम बंधन कलाई में बांधे। रामराजा सरकार से कहा कि तुमैं राम कौ कौल, आठों सांसदों को हरा दें जिससे आने वाले समय में कोई भी बुंदेलियों को फिर नहीं छल सके। आज भगवान रामराजा सरकार ओरछा धाम के दरवार में रामराजा सरकार के श्री चरणों में रामवन्धन पुजवाकर पर्चे बाँटकर उक्त सांसदों को वोट नहीं देने की अपील करने वालों में भानू सहाय के अलावा, जगदीश तिवारी , एडवोकेट अशोक सक्सैना , रघुराज शर्मा , वरूण अग्रवाल,कुँअर बहादुर आदिम , हनीफ खान , प्रदीप नाथ झा ,गोलू ठाकुर , प्रभूदयाल कुशवाहा , मुकेश सिंघल ,लाल सिंह गौर , हमीदा अंजुम, गिरजाशंकर राय , अरूण रायकवार ,मुकेश वर्मा , बृजेश राय , नरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
इन सांसदों के खिलाफ मोर्चा उतरा
मोर्चा ने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण तीन साल के भीतर करवा दिए जाने का वचन हम बूंदेलियो से रामराजा सरकार ओरछा धाम को साक्षी मान के किया गया था। तीन साल की जगह दस साल होने को हैं, पर वचन पूरा नहीं किया गया। हमीरपुर महोबा के भाजपा सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल जिन्होंने लोकसभा में राज्य निर्माण की मांग आठ बार उठाई परंतु बुंदेलखंड क्षेत्र के शेष आठों सांसदों ने लोकसभा में राज्य निर्माण के लिए कोई प्रयास नहीं किया। इन आठ सांसदों क्रमशः भानू वर्मा, वीरेंद्र खटीक, विष्णु दत्त शर्मा, अनुराग शर्मा, राज बहादुर सिंह, आर. के. पटेल, संध्या राय एवं प्रहलाद पटेल के नाम हैं।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, politics
Leave a Reply