बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा ने वीडी शर्मा, वीरेंद्र खटीक, प्रहलाद खंडेलवाल सहित आठ सांसदों को चुनाव में हरवाने के लिए ओरछा के रामराजा दरबार में अर्जी लगाई है। मोर्चा का कहना है कि आठ सांसदों ने बुंदेलखंड पृथक राज्य के वचन को पूरा नहीं किया तो उनका पिंडदान करते हुए उन्हें हरवाने में वे जुट गए हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
लोकसभा चुनाव के पूर्व एकबार फिर बुंदेलखंड राज्य की मांग जोर पकड़ने लगी है। बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर बने मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय और उनके साथियों ने ओरछा स्थित रामराजा सरकार में पूजा अर्चना करने के बाद राम बंधन कलाई में बांधे। रामराजा सरकार से कहा कि तुमैं राम कौ कौल, आठों सांसदों को हरा दें जिससे आने वाले समय में कोई भी बुंदेलियों को फिर नहीं छल सके। आज भगवान रामराजा सरकार ओरछा धाम के दरवार में रामराजा सरकार के श्री चरणों में रामवन्धन पुजवाकर पर्चे बाँटकर उक्त सांसदों को वोट नहीं देने की अपील करने वालों में भानू सहाय के अलावा, जगदीश तिवारी , एडवोकेट अशोक सक्सैना , रघुराज शर्मा , वरूण अग्रवाल,कुँअर बहादुर आदिम , हनीफ खान , प्रदीप नाथ झा ,गोलू ठाकुर , प्रभूदयाल कुशवाहा , मुकेश सिंघल ,लाल सिंह गौर , हमीदा अंजुम, गिरजाशंकर राय , अरूण रायकवार ,मुकेश वर्मा , बृजेश राय , नरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।
इन सांसदों के खिलाफ मोर्चा उतरा
मोर्चा ने आरोप लगाया कि बुंदेलखंड राज्य निर्माण तीन साल के भीतर करवा दिए जाने का वचन हम बूंदेलियो से रामराजा सरकार ओरछा धाम को साक्षी मान के किया गया था। तीन साल की जगह दस साल होने को हैं, पर वचन पूरा नहीं किया गया। हमीरपुर महोबा के भाजपा सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल जिन्होंने लोकसभा में राज्य निर्माण की मांग आठ बार उठाई परंतु बुंदेलखंड क्षेत्र के शेष आठों सांसदों ने लोकसभा में राज्य निर्माण के लिए कोई प्रयास नहीं किया। इन आठ सांसदों क्रमशः भानू वर्मा, वीरेंद्र खटीक, विष्णु दत्त शर्मा, अनुराग शर्मा, राज बहादुर सिंह, आर. के. पटेल, संध्या राय एवं प्रहलाद पटेल के नाम हैं।
Leave a Reply