BSP की चौथी सूची आई तो INC की सूची का इंतजार और आगे बढ़ने के आसार

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो जाने के बाद कांग्रेस को छोड़कर अन्य दलों के प्रत्याशियों की सूचियां लगातार जारी हो रही हैं। बसपा ने अपनी चौथी सूची जारी कर दी है लेकिन कांग्रेस की सूची के रविवार को नवरात्र के पहले दिन आने की संभावना नहीं है और इसके लिए इंतजार का समय बढ़ने के संकेत हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है और भाजपा चार सूचियां जारी कर चुकी है तो बहुजन समाज पार्टी ने भी शनिवार को चौथी सूची जारी कर दी है। मगर कांग्रेस अभी तक अपने एक भी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं कर पाई है जबकि उसकी स्क्रीनिंग कमेटी और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठकें हो चुकी हैं जिनमें 200 विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा हो जाने का दावा किया गया था। कमलनाथ ने 15 अक्टूबर को पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दिए जाने का ऐलान भी किया था लेकिन एकबार फिर दिग्गज नेताओं के बीच कुछ सीटों को लेकर सामंजस्य नहीं बैठ पाने से सूची का इंतजार और बढ़ने के संकेत हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में जिन विधानसभा क्षेत्रों पर चर्चा हुई उनमें से कई पर आपसी सहमति की स्थिति नहीं बनने पर उन्हें वापस स्क्रीनिंग कमेटी को भेजा गया था। स्क्रीनिंग कमेटी में जब इन पर विचार विमर्श की स्थिति बनी तो कुछ वरिष्ठ नेताओं के आपसी विचारों में टकराव होने से आम सहमति नहीं बन सकी है। ऐसे में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची के लिए इंतजार और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।
बसपा ने 31 और प्रत्याशियों का ऐलान किया
दूसरी तरफ बहुजन समाज पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी की है जिसमें 31 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं। इनमें से छह अनुसूचित जाति और पांच अनुसूचित जनजाति वाले विधानसभा क्षेत्र हैं तो बाकी 20 सामान्य विधानसभा सीटों पर भी पार्टी ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today