विधानसभा चुनाव: सामाजिक समीकरण पर भाजपा दांव, मीणा समाज अध्यक्ष का साथ लिया, दस सीटों पर निशाना

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो सप्ताह का समय भी नहीं बचा है और भाजपा ने अब सामाजिक समीकरणों पर दांव लगाना शुरू कर दिया है। मीणा समाज की दस सीटों पर निशाना साधने के लिए समाज के अध्य़क्ष को साथ ले लिया है जिन्होंने कुछ महीने पहले कांग्रेस के लिए समाज का बड़ा सम्मेलन किया था। पढ़िये रिपोर्ट।

विधानसभा चुनाव के ऐलान के पहले कांग्रेस ने सामाजिक समीकरणों को बैठाने के लिए विभिन्न समाजों की बैठकें-सम्मेलन बुलाए थे जिसमें मीणा समाज का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ को समाज के अध्यक्ष जगदीश मीणा ने समाज का पूरा साथ देने का वादा किया था लेकिन कांग्रेस ने जब टिकट वितरित किए तो सम्मेलन की ऐनमौके पर कमान हाथ में लेने वाले रामनिवास रावत व बाबू जंडेल को प्रत्याशी घोषित कर दिया। समाज के अध्यक्ष जगदीश मीणा चांचौड़ा से टिकट मांग रहे थे लेकिन जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वे कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा के संपर्क में आए। शनिवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने उन्हें भाजपा की सदस्यता देकर मीणा समाज के प्रभाव वाली बुदनी, कालापीपल, चांचौड़ा, सोहागपुर, भोजपुर, बैरसिया, सांची, नरसिंहगढ़, खातेगांव व हुजूर में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट हासिल करने का प्रयास किया है।
मीणा समाज के ये थे दावेदार
मीणा समाज ने सम्मेलन में शक्ति प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के सामने अपने समाज के प्रभाव वाली सीटों को गिनाया था। जिन विधानसभा सीटों पर मीणा समाज के दस हजार से 60 हजार तक मतदाता बताए थे, वहां गौरीशंकर मीणा, महेंद्र मीणा, संतोष मीणा झागर, जगदीश मीणा, प्रेमकिशोर, नंदलाल मीणा सहित कुछ अन्य दावेदारी कर रहे थे। कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद मीणा समाज के पदाधिकारियों को समाज के दावेदारों ने नाराजगी भी जताई थी और शनिवार को मीणा समाज के अध्यक्ष जगदीश मीणा ने भाजपा का हाथ थामकर समाज के लोगों की नाराजगी पर मोहर भी लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today