-
दुनिया
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
BJP ने 92 प्रत्याशियों की सूची जारी की, सागर के बाद होशंगाबाद में परिवारजन आमने-सामने

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने भी अपने गुना व विदिशा विधानसभा सीटों को छोड़कर सभी 228 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पांचवीं सूची में शनिवार को पार्टी ने 92 उम्मीदवारों को फाइनल किया है जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पांच नेताओं सहित कांग्रेस से हाल में शामिल हुए दो नेता और एक निर्दलीय विधायक भी शामिल है। पार्टी ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा को होशंगाबाद से टिकट देकर शर्मा परिवार के दो भाइयों को चुनाव मैदान में आमने-सामने ला दिया है। पढ़िये रिपोर्ट।
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने आज-कल करते हुए शनिवार को पूर्वान्ह 92 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। अब गुना और विदिशा विधानसभा सीटों पर पार्टी को प्रत्याशी तय करना बाकी है। 92 प्रत्याशियों की सूची में होशंगाबाद से पार्टी ने मौजूदा विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा को पुनः टिकट दिया है और अब इस सीट पर दो भाइयों के चुनाव मैदान में आमने सामने होने की स्थिति बन गई है। यहां कांग्रेस पहले से ही सीताशरण शर्मा के भाई गिरिजाशंकर शर्मा को टिकट दे चुकी है।


सिंधिया समर्थकों व कांग्रेस से आए नेताओं को टिकट
पांचवीं सूची में भाजपा ने सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया, सुरेश धाकड़ सहित महेंद्र यादव, जजपाल सिंह जज्जी, बृजेंद्र सिंह यादव को टिकट दिए हैं तो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी के पौत्र व पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को भी प्रत्याशी बनाया है। लोकसभा उप चुनाव के समय भाजपा का समर्थन कर रहे विधायक सचिन बिरला और निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल को भी भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है।


राज्यसभा-लोकसभा सदस्यों को भी टिकट
पार्टी ने विधानसभा चुनाव में जोखिम नहीं लेते हुए राज्यसभा और लोकसभा सदस्य रहे नेताओं को भी मैदान में उतारा है। संपतिया उइके, हेमंत जायसवाल, मायासिंह, चिंतामणि मालवीय इनमें शामिल हैं। पूर्व मंत्री जयंत मलैया, अर्चना चिटनीस व सूर्यप्रकाश मीणा भी भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी बनाई गई हैं। पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम को पार्टी ने टिकट दे दिया है।


भोपाल दक्षिण पश्चिम से सबनानी बने प्रत्याशी
भाजपा ने भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से चौंकाने वाला नाम भगवानदास सबनानी का दिया है जबकि उनकी दावेदारी हुजूर से मानी जा रही थी। हुजूर से मौजूदा विधायक को टिकट मिलने के बाद भोपाल दक्षिण पश्चिम के दावेदारों को नजरअंदाज करते हुए सबनानी को यहां से टिकट देकर सबको चौंकाया है। यहां से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, राहुल कोठारी, पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह और कुछ अन्य नेताओं की दावेदारी थी।

पूरी सूची इस प्रकार हैः
विजयपुर से बाबूलाल मेवरा, जौरा से सूबेदार सिंह रजौधा, अंबाह से कमलेश जाटव, भिंड से नरेंद्र सिंह कुशवाह, मेहगांव से राकेश शुक्ला, ग्वालियर पूर्व से माया सिंह, ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाह, भांडेर से घनश्याम पिरोनिया, पोहरा से सुरेश राठखेड़ा धाकड़, शिवपुरी से देवेंद्र कुमार जैन, कोलारस से महेंद्र यादव, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया, अशोक नगर से जजपाल सिंह जज्जी, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, बीना से महेश राय, टीकगढ़ से राकेश गिरि, जतारा से हरिशंकर खटीक, निवाड़ी से अनिल जैन, पृथ्वीपुर से डॉ. शिशुपाल सिंह यादव, चंदला से दिलीप अहिरवार, बिजावर से राजेश शुक्ला, दमोह से जयंत मलैया, जबेरा से धर्मेंद्र सिंह लोधी, हट्टा से उमा खटीक, पवई से प्रहलाद लोधी, रैगांव से प्रतिमा बागरी, नागौद से नागेंद्र सिंह, अमरपाटन से रामखेलावन सिंह, सेमरिया से केपी त्रिपाठी, त्योंथर से सिद्धार्थ तिवारी, मनगंवा से नरेंद्र प्रजापति, गुढ़ से नागेंद्र सिंह, चित्रांगी से राधा सिंह, सिंगरौली से रामनिवास शाह, देवसर से राजेंद्र मेश्राम, धौहनी से कुंवर सिंह टेकाम, ब्योहारी से शरद कौल, बांधवगढ़ से शिवनारायण सिंह, बहोरीबंद से प्रणय पांडे, जबलपुर उत्तर से अभिलाष पांडे, सिहोरा से संतोष बरवड़े, मंडला से संपतिया उइके, बालाघाट से मौसम बिसेन, वारासिवनी से प्रदीप जायसवाल, केवलारी से राकेश पाल सिंह, लखनादौन से विजय उइके, तेंदूखेड़ा से विश्वनाथ सिंह, चौरई से लखन वर्मा, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, टिमरनी से संजय शाह, सिवनी मालवा से प्रेमशंकर वर्मा, होशंगाबाद से सीताशरण शर्मा, पिपरिया से ठाकुरदास नागवंशी, भोजपुर से सुरेंद्र पटवा, बासौदा से हरिसिंह रघुवंशी, कुरवाई से हरिसिंह सप्रे, शमसाबाद से सूर्यप्रकाश मीणा, भोपाल दक्षिण पश्चिम से भगवानदास सबनानी, आष्टा से गोपाल सिंह, नरसिंहगढ़ से मोहन शर्मा, ब्यावरा से नारायण सिंह पंवार, राजगढ़ से अमरसिंह यादव, सारंगपुर से गौतम टेटवाल, सुसनेर से विक्रम सिंह राणा, शुजालपुर से इंदरसिंह परमार, कालापीपल से घनश्याम सिंह चंद्रवंशी, बागली से मुरली भंवरा, मंधाता से नारायण पटेल, खंडवा से कंचन तन्वे, पंधाना से छाया मोरे, नेपानगर से मंजू दादू, बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस, बड़वाह से सचिन बिरला, खरगोन से बालकृष्ण पाटीदार, भगवानपुरा से चंद्रसिंह वामकले, सेंधवा से अंतर सिंह आर्य, जोबट से विशाल रावत, सरदारपुर से वेलसिंह भूरिया, मनावर से शिवराम कन्नौज, धार से नीना वर्मा, इंदौर 3 से राकेश गोलू शुक्ला, इंदौर 5 से महेंद्र हार्डिया, आंबेडकर नगर से उषा ठाकुर, महिदपुर से बहादुरसिंह चौहान, उज्जैन उत्तर से अनिल कलूहेड़ा, बड़नगर से जितेंद्र पंड्या, रतलाम ग्रामीण से मथुरालाल डावर, जावरा से डॉ. राजेंद्र पांडेय, आलोट से चिंतामणि मालवीय, गरोठ से चंदर सिंह सिसौदिया, मनासा से अनिरुद्ध मारू और नीमच से दिलीप सिंह परिहार।
Posted in: bhopal news, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, politics
Leave a Reply