-
दुनिया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
Bhopal South West-Huzoor seats: BJP सबनानी को सुरक्षित सीट पर शिफ्ट करेगी…?

प्रदेश भाजपा में महामंत्री भगवानदास सबनानी को पार्टी ने भोपाल दक्षिण पश्चिम से टिकट दिया है लेकिन बताया जा रहा है कि अब उनके लिए पार्टी दूसरी सुरक्षित सीट तलाशी जा रही है। सबनानी के लिए दूसरी सुरक्षित सीट हुजूर है जहां से अभी पार्टी ने विधायक रामेश्वर शर्मा को टिकट दिया है और दोनों प्रत्याशियों के बीच सीट का बदलाव किए जाने की जमकर चर्चा है। पढ़िये रिपोर्ट।
भोपाल जिले की दक्षिण पश्चिम और हुजूर विधानसभा सीटें भाजपा के लिए एक पहेली जैसी बन गई हैं। दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, राहुल कोठारी, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, बीडीए के उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल जैसे दावेदार थे तो हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा की टिकट काटकर भगवानदास सबनानी को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा जोरों पर थी लेकिन सबनानी को पार्टी ने टिकट तो दिया मगर उनकी पसंदीदा व सुरक्षित सीट हुजूर से नहीं। सबनानी को दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी बनाकर उन्हें एकबार फिर उलझी हुई सीट पर चुनाव लड़कर जीत की चुनौती दी गई है।
सिंधी वोट पर पकड़ की वजह से सीट बदलने की चर्चा
भगवानदास सबनानी को भोपाल दक्षिण पश्चिम से प्रत्याशी तो बना दिया गया है लेकिन संगठन के नेताओं के करीबी होने की वजह से उन्हें सुरक्षित सीट से उतारे जाने की चर्चा तेज है। उनके लिए भोपाल में सुरक्षित सीट हुजूर विधानसभा है जहां संत हिरदाराम नगर का सिंधी समाज बहुल क्षेत्र है। 2008 में हुजूर विधानसभा सीट अस्तित्व में आई थी तब सबनानी भाजपा से अलग होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरे थे और भाजपा प्रत्याशी रहे जीतेंद्र डागा को टक्कर देते हुए 18 हजार वोट से हारे थे। यही वजह से सबनानी की वजह से हुजूर सीट पर भाजपा की जीत को जितनी आसान समझा जा रहा है, उतनी ही मुश्किल उनके लिए भोपाल दक्षिण पश्चिम मानी जा रही है। जबकि रामेश्वर शर्मा के लिए हुजूर में पिछली बार की तरह सिंधी वोट के बहिष्कार की स्थिति में मुश्किलें आ सकती हैं। उनके लिए भोपाल दक्षिण पश्चिम को सबनानी से ज्यादा आसान टक्कर देने वाला प्रत्याशी मानकर पेश किया जा रहा है। ऐसे में भोपाल दक्षिण पश्चिम और हुजूर विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों का आपस में बदलाव हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं समझी जाना चाहिए।
Leave a Reply