भोपाल मेट्रो दो महीने में चलने की उम्मीद, कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की हरी झंडी का इंतजार

इंदौर मेट्रो के पटरी पर दौड़ने के बाद अब दो महीने के भीतर भोपाल में भी मेट्रो रेल के भी दौड़ने की उम्मीद जागी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल मेट्रो रेल के टेस्ट रन में ट्रेन के भीतर यात्रा करने के बाद अधिकारियों से चर्चा के बाद यह समयावधि बताई है। इसमें अब केवल कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की हरी झंडी का इंतजार है। पढ़िये रिपोर्ट।

भोपाल में सुभाष नगर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स तक बिछी भोपाल मेट्रो ट्रेन की लाइन पर टेस्ट रन चल रहा है जिसमें रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी सफर किया। उन्होंने सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक मेट्रो में बैठकर न केवल यात्रा की बल्कि ट्रेन को चलाने वाले स्टाफ के साथ भी चर्चा की। मेट्रो के भीतर से भोपाल की हरियाली को देखकर सीएम यादव ने प्रशंसा भी की। उन्होंने मेट्रो ट्रेन की सौगात भोपाल को बहुत जल्द देने की बात कहते हुए भरोसा दिलाया कि इसमें यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं होंगी।
अक्टूबर तक चलने की उम्मीद
मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारी सरकार भोपालवासियों को बहुत जल्द अक्टूबर 2025 तक मेट्रो ट्रेन की अनुपम सौगात दे देने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर में यात्री मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। जनता से इसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। भोपाल मेट्रो ट्रेन का काम भी तेजी से जारी है। कुछ काम शेष रह गया है, जो डेढ़ से दो महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भोपाल मेट्रो का टेस्ट रन चल रहा है। रिसर्च डिजाइन स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन (आरडीएसओ) द्वारा भोपाल मेट्रो निरीक्षण पूरा कर लिया गया है। शीघ्र ही कमिश्नर, मेट्रो रेल सेफ्टी निरीक्षण के लिए आएंगे। कमिश्नर रेल सेफ्टी से अनुमति मिलते ही भोपाल मेट्रो ट्रेन का प्रायोरिटी कॉरीडोर आमजन के लिए खोल दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री यादव ने की मेट्रो ट्रेन की सवारी
मुख्यमंत्री यादव ने रविवार को भोपाल मेट्रो ट्रेन की सवारी कर इसकी टेस्ट रन की। मुख्यमंत्री ने तीन डिब्बों वाली मेट्रो ट्रेन में सुभाष नगर स्टेशन से एम्स तक और वापसी में एम्स से आरकेएमपी स्टेशन तक टेस्ट रन लेकर इसमें मौजूद सुविधाओं और खूबियों को जाना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार नागरिक सुविधाएं बढ़ाने के लिए तेजी से अग्रसर है। प्रधानमंत्री ने इंदौर और भोपाल शहर को मेट्रो ट्रेन की सौगात दी है।

अक्टूबर 2025 तक मेट्रो ट्रेन शुरू कर देना हमारा लक्ष्य

मेट्रो ट्रेन की सवारी के उपरांत मुख्यमंत्री ने आरकेएमपी स्टेशन पर मीडिया से चर्चा करते हुए भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल मेट्रो मध्यप्रदेश की प्रगति का प्रतीक है। इस परियोजना को कुल 6941.40 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया जा रहा है। सुभाष नगर स्टेशन से एम्स स्टेशन तक अनुमानित 2225 करोड़ रूपए की लागत से प्रायोरिटी कॉरिडोर बनाया जा रहा है। इसका कार्य अंतिम चरण में है। अक्टूबर 2025 तक इस प्रायोरिटी कॉरीडोर में मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू कर देना हमारा लक्ष्य है। भोपाल मेट्रो के दोनों कॉरिडोर्स ऑरेंज और ब्लू लाइन वर्ष 2030 से पहले पूर्ण रूप से चालू कर देने का हमारा रोडमैप तैयार है। उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रो की डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा होगी। इसकी ऑपरेशनल स्पीड 40-60 किमी घंटा होगी। हर मेट्रो स्टेशन के बीच मात्र 2 मिनट का समय लगेगा। मेट्रो में यात्रियों के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट, ब्रेल साईनेज, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय और त्वरित सूचनाएं देने की सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि भोपाल मेट्रो ट्रेन परियोजना के लिए कुल 27 अत्याधुनिक मेट्रो ट्रेन सेट होंगे इनमें से 7 ट्रेन सेट भोपाल पहुंच चुके हैं।
इंदौर मेट्रो का पूरा सेक्शन साल के अंत तक प्रारंभ होगा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर मेट्रो ट्रेन के शेष कार्यों की प्रगति की जानकारी भी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि इंदौर में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य है कि इंदौर मेट्रो का पूरा सेक्शन, जो सुपर कॉरीडोर से मालवीय नगर चौराहा (रेडिसन चौराहा) तक इसी साल के अंत तक प्रारंभ हो जाए। इससे इंदौर शहरवासियों को पूर्ण मेट्रो ट्रेन सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि इंदौर और भोपाल में विश्वस्तरीय मेट्रो ट्रेन सेवा समय पर शुरू हो, जिससे आमजन को सार्वजनिक परिवहन का एक सरल, सहज, सुगम, बेहतर और सुरक्षित माध्यम मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today