शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। सिंधिया को सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह बाहर निकालकर गाड़ी में बैठाया लेकिन करीब दर्जनभर लोग मधुमक्खियों का शिकार बन गए। पढ़िये रिपोर्ट।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को माधव नेशनल पार्क के चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने गए थे। आयोजनस्थल पर जाने के लिए भीड़ को अनुमति नहीं दी गई थी लेकिन कुछ दूरी पर सिंधिया समर्थक और आयोजन में शामिल होने पहुंचे लोगों की भीड़ थी। जहां सिंधिया ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने गए थे, उसके पास ही मधुमक्खियों का छत्ता लगा था जो अचानक ही छत्ते से निकल गईं और भीड़ पर हमला बोला दिया। मधुमक्खियों के हमले को देखकर सिंधिया की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों ने कपड़े का सहारा लेकर सिंधिया को मधुमक्खियों से बचाते हुए उन्हें काफिले तक ले गए।
ड्रोन से सुरक्षा के इंतजाम
बताया जाता है कि सिंधिया की सुरक्षा के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था और मधुमक्खियों के छत्ते के पास ड्रोन की आवाज होने व हवा से मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आ गईं। उन्होंने आयोजनस्थल पर मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। इसमें सिंधिया को उनके सुरक्षाकर्मी किसी तरह बचाकर ले गए लेकिन मधुमक्खियों ने करीब एक दर्जन लोगों पर हमला किया है। सिंधिया को वहां से ड्रेजिंग मशीन के उद्घाटन कार्यक्रम को छोड़कर ही लौटना पड़ा।
Leave a Reply