हाईकोर्ट जबलपुर ने भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। आखिर मंसूरी के खिलाफ अदालत ने क्यों ऐसा सख्त आदेश पारित किया, हम आपको बता रहे हैं कि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार की किस लापरवाही के चलते उन्हें अदालत ने ऐसे तलब किया है।
भोपाल की बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार आईके मंसूरी के खिलाफ बैचलर ऑफ़ फ़िज़िकल एजुकेशन पाठ्यक्रम के छात्रों ने हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई है। इस पाठ्यक्रम के विक्टोरिया कॉलेज आफ एजुकेशन भोपाल के छात्रों द्वारा यह याचिका लगाई गई है लेकिन इसकी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार मंसूरी ने अदालत में उपस्थित होने में लापरवाही की। रजिस्ट्रार मंसूरी के इस कृत्य पर हाईकोर्ट ने उन्हें अदालत में पेशी पर उपस्थित होने के लिए दो अप्रैल को जमानती वारंटी जारी किया है। हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजीव सचदेवा और न्यायाधीश विनय सर्राफ की डबल बैंच ने यह आदेश जारी किया है।
Leave a Reply