सोम ग्रुप के असिस्टेंट मैनेजर के कौन सा रिकॉर्ड मिला, देश-विदेश में फैले कारोबार पर आयकर की नजर
Wednesday, 8 November 2023 2:03 PM adminNo comments
आयकर द्वारा मंगलवार को शराब के अंतर्राष्ट्रीय निर्माता और कारोबारी जगदीश अरोरा के सोम ग्रुप पर बड़ा छापा मारा गया था लेकिन ग्रुप के भोपाल मुख्यालय के एक असिस्टेंट मैनेजर के घर कंपनी का काफी रिकॉर्ड होने की खबर भी रही। इस कर्मचाारी का एक भाई पुलिस में है। पढ़िये रिपोर्ट।
सोम ग्रुप के देशभर के ठिकानों पर मंगलवार को सैकड़ों आयकर कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम ने छापे मारे जिसमें एक टीम ग्रुप के भोपाल मुख्यालय में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर के यहां भी पहुंची थी। मध्यप्रदेश पुलिस में इस मैनेजर का एक भाई काम करता है जो एक वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ है। सोम ग्रुप के इस असिस्टेंट मैनेजर के घर आयकर की टीम को सूचना मिली थी कि ग्रुप का काफी संदिग्ध रिकार्ड है। संदिग्ध रिकॉर्ड में करोड़ों के बोगस लेन-देन का रिकॉर्ड होना भी बताया जा रहा है। आयकर विभाग असिस्टेंट मैनेजर के यहां कई घंटे रही और उसे काफी रिकॉर्ड भी मिला। आयकर के छापे में रिकॉर्ड की जांच-पड़ताल होगी देशभर में सोम ग्रुप के करीब 50 से ज्यादा ठिकानों पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, उड़ीसा में छापे मारे गए थे। गौरतलब है कि सोम ग्रुप की शराब देश में ही नहीं अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, नार्वे, फिनलैंड सहित दुनिया के करीब 28 देशों में जाती है। छत्तीसगढ़ में हाल ही में उसे देशी शराब का कारोबार मिला है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश की गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति से जुड़ी पहल के तहत सम्राट विक्रमादित्य प्रवेश द्वार एवं पीएम ई-बस सेवा योजनांतर्गत अत्याधुनिक ई-बस डिपो का भूमि-पूजन क - 12/12/2025
मध्यप्रदेश के ऊर्जा सचिव व एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले ने आज शक्तिभवन में पावर मैनेजमेंट कंपनी के कन्ट्रोल रूम का सुबह 11 बजे जिस वक्त निरीक्षण कर रहे थे उसी - 12/12/2025
कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम टेटवाल ने कहा कि कौशलम् संवाद का उद्देश्य प्रदेश के विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से सीधे जुड़कर उनके कौ - 12/12/2025
उच्च शिक्षा विभाग ने शिक्षण सत्र 2025-26 में पी.एच.डी. शोध छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विश्वविद्यालयों में अध्ययरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्गों के दिव्यांग शोधार्थियों से नवीन - 12/12/2025
Leave a Reply