सोम ग्रुप के असिस्टेंट मैनेजर के कौन सा रिकॉर्ड मिला, देश-विदेश में फैले कारोबार पर आयकर की नजर
Wednesday, 8 November 2023 2:03 PM adminNo comments
आयकर द्वारा मंगलवार को शराब के अंतर्राष्ट्रीय निर्माता और कारोबारी जगदीश अरोरा के सोम ग्रुप पर बड़ा छापा मारा गया था लेकिन ग्रुप के भोपाल मुख्यालय के एक असिस्टेंट मैनेजर के घर कंपनी का काफी रिकॉर्ड होने की खबर भी रही। इस कर्मचाारी का एक भाई पुलिस में है। पढ़िये रिपोर्ट।
सोम ग्रुप के देशभर के ठिकानों पर मंगलवार को सैकड़ों आयकर कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम ने छापे मारे जिसमें एक टीम ग्रुप के भोपाल मुख्यालय में काम करने वाले असिस्टेंट मैनेजर के यहां भी पहुंची थी। मध्यप्रदेश पुलिस में इस मैनेजर का एक भाई काम करता है जो एक वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ है। सोम ग्रुप के इस असिस्टेंट मैनेजर के घर आयकर की टीम को सूचना मिली थी कि ग्रुप का काफी संदिग्ध रिकार्ड है। संदिग्ध रिकॉर्ड में करोड़ों के बोगस लेन-देन का रिकॉर्ड होना भी बताया जा रहा है। आयकर विभाग असिस्टेंट मैनेजर के यहां कई घंटे रही और उसे काफी रिकॉर्ड भी मिला। आयकर के छापे में रिकॉर्ड की जांच-पड़ताल होगी देशभर में सोम ग्रुप के करीब 50 से ज्यादा ठिकानों पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, दिल्ली, उड़ीसा में छापे मारे गए थे। गौरतलब है कि सोम ग्रुप की शराब देश में ही नहीं अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, नार्वे, फिनलैंड सहित दुनिया के करीब 28 देशों में जाती है। छत्तीसगढ़ में हाल ही में उसे देशी शराब का कारोबार मिला है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांगलादेश के ढाका में आयोजित एशियन आर्चरी चैम्पियनशिप-2025 में भारत के तीरंदाजों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव न - 17/11/2025
भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 की प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और मतदाता–हितैषी बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि Enumeration Phase क - 17/11/2025
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मध्यप्रदेश की बढ़ती विद्युत आवश्यकताओं को दीर्घकालिक रूप से पूर्ण करने और राज्य में विद्युत उत्पादन क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में मध्य - 17/11/2025
Leave a Reply