-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
नूतन महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ए.आई. पर सेमिनार

नूतन महाविद्यालय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष डॉ उमाशंकर पचौरी, विशिष्ट अतिथि डॉ. मथुरा प्रसाद, अतिरिक्त संचालक भोपाल नर्मदापुरम संभाग एवं सेमिनार की संरक्षण प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव उपस्थित हुई। आयोजन का आरंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्जवलन से किया गया। सेमिनार के प्रयोजन एवं उद्देश्य संयोजक डॉ मुकेश दीक्षित द्वारा परिचित कराया गया।
प्राचार्य ने स्वागत भाषण में महाविद्यालय में उच्च शिक्षा के आधुनिक स्वरूप एवं महत्व पर प्रकाश डाला। जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. भारती कुम्भारें के उद्बोधन के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. मथुरा प्रसाद द्वारा सेमिनार के आयोजन के लिए महाविद्यालय को साधुवाद दिया। की नोट ऐड्रेस आमंत्रित का स्पीकर डॉ आज्ञा मिश्रा HOD AI एवं डाटा साइंस डिपार्टमेंट साइंस की तकनीकी इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर द्वारा दिया गया। उन्होनें उच्च शिक्षा में AI की आवश्यचकता के अंतर्गत एडमीशन, टीचिंग लर्निंग लाईब्रेरी मेनेजमेंट, रिसर्च जॉब ऑपरच्यूनिटी आदि के बारे में बताया।
तकनीकी सेशन में डॉ. दीपक तोमर प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष कंप्यूटर साइंस मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान भोपाल द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने Generated data, Cyber crime, cyber security, cyber threats, cyber hygine आदि के बारे में बाताया इसके साथ ही Email Spoofing DNS Pharming, sanchasathi.gov.in website आदि के बारे में बताया।
तकनीकी द्वितीय सेशन डॉ. धनंजय शुक्ला एआई एक्सपर्ट AT and T Bell लैब एंड Cisco USA द्वारा दिया गया। उन्होनें Basics of AI के अंतर्गत AGI (Artificial General Intelligence), Chat GPT, Al in Agriculture, Chat GPT EDU के बारे में बताया। तकनीकी सेशन तृतीय डॉ. आज्ञा मिश्रा- अलग अलग विभाग में AI के उपयोग के बारे में बताया तथा इसके साथ ही Remote Sensing में Al के उपयोग के बारे में जानकारी दी Al based products जैसे Robot, Al washing machine आदि के बारे में बताया।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply