मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की भाजपा की स्टार सूची में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश के पांचवें क्रम के नेता सामने आए हैं और उनके आगे सीएम की दौड़ वाले नेताओं में शिवराज सिंह चौहान व नरेंद्र सिंह तोमर हैं। वहीं, हिमाचल में आत्मचिंतन के लिए जा रहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती स्टार प्रचारक सूची से बाहर कर दी गई हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव धीरे-धीरे चरम पर पहुंचने की तरफ बढ़ रहा है और नामांकन पर्चे भरने की तारीख नजदीक आ रही है। शुक्रवार को भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए 40 प्रमुख नेताओं की सूची जारी कर दी है जिसमें मध्य प्रदेश के 18 नेताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश के जिन नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है, उनमें पांचवें क्रम के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं। उनके ऊपर केवल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,, सत्यनारायण जटिया, वीडी शर्मा और नरेंद्र सिंह तोमर हैं। यानी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शामिल चेहरों में दो चेहरे शिवराज सिंह और तोमर ही उनके ऊपर हैं। सिंधिया को केंद्रीय नेतृत्व द्वारा टिकट वितरण के बाद यहां भी पर्याप्त तव्वजोह दी गई है।
उमा भारती को बाहर रखा भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची से पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को बाहर रखा गया है जबकि उन्होंने स्वयं ट्वीट कर कुछ दिन पहले पार्टी नेताओं को कहा था कि वे जहां चाहे उन्हें चुनाव प्रचार के लिए भेजने की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं। मगर उनकी सुनवाई एकबार फिर नेतृत्व ने नहीं की है। शायद इसका आभास उन्हें पहले से ही हो गया था तभी उन्होंने स्टार प्रचारकों की सूची जारी होने के एक दिन पहले ट्वीट कर खुद के आत्मचिंतन के लिए हिमाचल में जाने का कार्यक्रम जारी कर दिया था। वे 18 साल की प्रदेश सरकार और नौ साल की केंद्र सरकार में किए गए वादों पर कितना काम हुआ, उसका आकलन करने हिमालय में चिंतन के लिए जाने का कहते हुए जा रही हैं।
स्टार प्रचारकों में असंतुष्टों को जगह विधानसभा चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी ने कई असंतुष्ट नेताओं को स्थान दिया है जिनमें उमाशंकर गुप्ता, जयभान सिंह पवैया जैसे कुछ नेता शामिल हैं। उमाशंकर गुप्ता तो टिकट नहीं मिलने के बाद खुलकर अधिकृत प्रत्याशी के प्रति नाराजगी जाहिर कर चुके हैं तो उमा भारती समर्थक प्रहलाद पटेल भी शिवराज सरकार पर एक आपराधिक मामले में अपने समर्थक के खिलाफ एफआईआर होने पर घेर चुके हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति श्री व्लादिमीर पुतिन की यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि यह महत्वपूर्ण अवसर दोनों देशों के बीच सहयोग के नए आयाम स्थापित करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. - 04/12/2025
मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिव्यांगजनों के रोजगार, कौशल विकास एवं कलात्मक अवसरों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज Atypical Advantage के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक् - 04/12/2025
भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री सूर्यकांत ने कहा है कि विधिक सहायता प्रदान करने वाली संस्था एवं विधिक सहायता प्राप्त करने वाले नागरिकों के मध्य पैरा लीगल वॉलंटियर्स सेतु का कार्य करते हैं। उ - 04/12/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भोपाल के इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर, श्यामला हिल्स में शुक्रवार 5 दिसम्बर को शाम 4 बजे राष्ट्रीय बालरंग समारोह का समापन होगा। समापन समारोह म - 04/12/2025
Leave a Reply