अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी स्वस्थ, फैली निधन की अफवाह
Wednesday, 23 October 2024 7:07 PM adminNo comments
प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन की सासु मां और अभिनेत्री-सांसद जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह बुधवार को फैल गई। इंदिरा भादुड़ी भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती हैं और पूरी तरह से स्वस्थ हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
दिवंगत पत्रकार तरुण भादुड़ी की पत्नी इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह मंगलवार को दिन में अचानक फैल गई और दुनिया भर में यह आग की तरह फैली। सोशल मीडिया पर इंदिरा भादुड़ी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चल पड़ा। उनके जीवन परिचय के साथ लोग इंदिरा भादुड़ी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने लगे तो उनकी केयरटेकर बब्ली को कैमरे के सामने आकर सफाई देना पड़ी। भोपाल में श्यामला हिल्स पर रहती हैं इंदिरा अमिताभ की सासु मां व जया की मां इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित एक अपार्टमेंट में रहती हैं जहां उनकी केयरटेकर बब्ली उनका ख्याल रखती हैं। इंदिरा भादुड़ी की रीढ़ की हड्डी में परेशानी होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था लेकिन कौआ कान ले गया, जैसी स्थिति बन गई। किसी ने इंदिरा भादुड़ी के निधन की सूचना किसी को दे दी और यह खबर कुछ ही मिनिट में सोशल मीडिया से होती हुई पूरी दुनिया में फैल गई। केयरटेकर बब्ली ने ऐसे दी सफाई इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह फैलने पर उनकी केयरटेकर बब्ली ने कैमरे के सामने उपस्थित होकर सफाई दी। बब्ली ने कैमरे के सामने बताया कि इंदिरा भादुड़ी की रीढ़ की हड्डी में परेशानी है जिसकी वजह से उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चन परिवार के सदस्यों के उन्हें देखने भोपाल आने की खबर भी तेजी से फैली।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को नागपुर स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान के विभिन्न क्लिनिकल विभागों में जाकर डॉक्टरों और स्टाफ से संवाद किया। मुख्यम - 12/01/2026
जेल विभाग द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 के पावन अवसर पर प्रदेश की विभिन्न जेलों में निरुद्ध बंदियों की समय पूर्व रिहाई करने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। शासन द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता, 1 - 12/01/2026
नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री संकेत भोंडवे ने नगर परिषद सोनकच्छ में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में अनियमितता पाये जाने पर 3 उपयंत्रियों सहित संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध - 12/01/2026
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा जल सुरक्षा, जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा 10 जनवरी से किया गया है। अभियान के - 12/01/2026
समाधान योजना 2025-26 के प्रथम चरण की अवधि 31 जनवरी 2026 तक बढ़ा दी गई है। पिछले साल 3 नवंबर से शुरू हुई समाधान योजना 2025-26 में शामिल होकर लाखों बकायादार उपभोक्ताओं ने सौ फीसदी तक छूट का लाभ - 12/01/2026
Leave a Reply