Warning: mysqli_real_connect(): Headers and client library minor version mismatch. Headers:100311 Library:30121 in /home/khabar/domains/khabarsabki.com/public_html/wp-includes/class-wpdb.php on line 2035
अमीषा पटेल ने कहा गदर 2 में सनी देओल के साथ अतीत के यादगार अध्याय को दोहरने जैसा लगा

अमीषा पटेल ने कहा गदर 2 में सनी देओल के साथ अतीत के यादगार अध्याय को दोहरने जैसा लगा

गदर 2 की अभिनेत्री अमीषा पटेल का कहना है कि गदर 2 में काम करने का अनुभव अतीत के यादगार अध्याय को दोहरने जैसा लगा। अमीषा ने कहा कि सनी देओल के साथ काम करके हमेशा अच्छा लगता है। इस बार, यह अतीत के एक यादगार अध्याय को फिर से दोहराने जैसा था, जिसमें उत्सुकता भी थी और अपनापन भी! इसने मुझे अपने और हमारे किरदारों को विकसित करने का मौका दिया।

अमीषा पटेल का कहना है कि मुझे लगता है सनी और मैं अपनी ज़िंदगी में बहुत रियल हैं, और तारा और सकीना भी वैसे ही हैं। कुछ कमजोरियां और मासूमियत तो अब भी मौजूद हैं और मुझे सनी की यही बात बहुत अच्छी लगती है। वो आपकी सबसे अच्छी खूबियों को सामने लाते हैं। इतने लंबे अंतराल के बाद उन्हें देखकर वो गहरा नाता महसूस हुआ और साथ मिलकर गुजारे गए पलों की यादें ताजा हो गईं। ऐसा लगा जैसे वक्त आगे बढ़ा ही नहीं।

सकीना सभी संस्कृतियों के दर्शकों से गहराई से जुड़ी हैं। आप इस बारे में क्या महसूस करती हैं?
इस फिल्म ने दुनिया भर में अपना फैनबेस तैयार कर लिया है। इतना कि पति चाहते थे कि उनकी पत्नियां सकीना बनें और पत्नियां चाहती थीं कि उनके पति तारा‌ जैसे हों – जैसा कि सनी ने ठीक ही कहा था। सकीना जैसी है उसे वैसा बनाने के लिए मुझे उसकी पहचान की बारीकियां समझना था, और यही सबसे जरूरी बात थी। इसके लिए उसके जज़्बातों और अनुभवों के प्रति संवेदनशील रहने की जरूरत थी। एक तरफ अपने परिवार के प्रति प्यार एवं वफादारी और दूसरी तरफ संस्कृति की सरहदों के पार अपने नए प्यार के बीच फंसी एक औरत के गहरे जज़्बातों के उथल-पुथल और उसके सब्र को व्यक्त करना एक पेचीदा काम था। सकीना के अंदरूनी संघर्ष और ताकत को पूरी विश्वसनीयता के साथ पेश करने के लिए मुझे इस किरदार की गहराई में उतरना पड़ा।

ज़ी सिनेमा के साथ गदर 2 पहली बार टेलीविजन पर प्रसारित हो रही है। इस फिल्म के बड़ी संख्या में दर्शकों तक पहुंचने को लेकर आप क्या सोचती हैं?
यह एक ऐसी कहानी है जिसमें एक अनंत आकर्षण है, और मेरा मानना है कि ज़िंदगी के सभी क्षेत्रों के दर्शक देशभक्ति, संस्कृति, दर्द, दस्तूर और सच्चे प्यार की ताकत से जुड़ेंगे। यह ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए इस फिल्म के जादू और इसमें दिखाई गई दुनिया का एहसास करने का एक शानदार मौका है। हमारे लिए यह फिल्म दर्शकों की वजह से है और हम ज़ी सिनेमा के जरिए इसे भारत के कोने-कोने तक पहुंचाने को लेकर उत्साहित हैं।

एक महायुद्ध, एक मेगा ब्लॉकबस्टर और एक ऐसी फिल्म, जिसने सारे देश को एकजुट कर दिया… अब फिर मचेगा गदर, क्योंकि ज़ी सिनेमा ने शनिवार 4 नवंबर को रात 8 बजे ‘गदर 2’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर दिखाने का ऐलान कर दिया है। अनिल शर्मा के निर्देशन और सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और लव सिन्हा जैसे शानदार कलाकारों के अभिनय से सजी यह सीक्वल ‘गदर – एक प्रेम कथा’ की विरासत को आगे बढ़ाती है और प्यार, परिवार और एक बाप-बेटे के मजबूत रिश्ते की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाती है।

तो आप भी प्यार, जज़्बात, शान और बेशक, लेजेंडरी सनी देओल के साथ सिनेमा के इस ऐतिहासिक सफर का हिस्सा बन जाइए। ज़ी सिनेमा पर महसूस कीजिए ‘गदर 2’ की भव्यता, एक ऐसी फिल्म जिसने लाखों दिलों को जीत लिया! ज़ी सिनेमा के साथ ‘गदर 2’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में शामिल हो जाइए, शनिवार 4 नवंबर को रात 8 बजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today