मोहन सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की कथित दबंगई की सीसीटीवी फुटेज के वीडियो वायरल हो रहे हैं जो ग्वालियर के एक रेस्टोरेंट के बताई जा रहे हैं। मंत्रीजी और उनके स्टाफ व समर्थकों की भीड़ रेस्टोरेंट में किचिन तक पहुंची और वहां जमकर हंगामा मचाया गया। इन मंत्रीजी के बेटे की दबंगई की घटना भी कुछ महीने पहले भोपाल में सामने आई थी जिसमें मंत्रीजी खुद थाने पहुंचे थे। पढ़िये और देखिये घटना के सीसीटीवी फुटेज और खुद अंदाज लगाए वाकई में क्या है सही है और क्या गलत।
प्रदेश की मोहन सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल रविवार को ग्वालियर में थे और वहां के एक रेस्टोरेंट के सीसीटीवी फुटेज में उनकी तस्वीरें कैद हुई हैं। यह सीसीटीवी फुटेज रविवार की रात की बताई जा रही है जिसमें मंत्रीजी, उनका स्टाफ और समर्थक रेस्टोरेंट में खाने की बैठक व्यवस्था वाले हॉल में ही नहीं उसके किचिन तक पहुंच गए। जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई और सुनाई दे रहा है, वह मंत्रीजी के रेस्टोरेंट स्टाफ को भगाने, किसी जिम्मेदार को बुलाने, फिर तथाकथित रूप से जांच के नाम पर सवाल करते हुए वे दिखाई दे रहे हैं। उनके सुरक्षाकर्मियों को रेस्टोरेंट स्टाफ को मंत्रीजी के दूर करने के हाथ के इशारों के बाद पीछे हटाते हुए भी देखा जा सकता है।
बेटे ने भी मचाया था हंगामा
ऐसे विवादों से मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का नाता कोई नया नहीं रहा है। जब वे मंत्री बने थे और उसके कुछ महीने बाद ही उनके बेटे अभिज्ञान ने भोपाल में हंगामा मचाया था। इस मामले में भोपाल के शाहपुरा थाने में एफआईआर दर्ज कर लिए जाने पर वे खुद बेटे को छुड़ाने के लिए थाने पहुंचे थे। काफी समय तक मंत्रीजी और उनके बेटे के थाने में रहने से हाईप्रोफाइल ड्रामा कई दिनों तक चर्चा में रहा था। गौरतलब है कि मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं और उनका रेस्टोरेंट में जो अंदाज सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया वह किसी कॉलेज स्टूडेंट्स लीडर से कम नजर नहीं आ रहा है।
Leave a Reply