विस चुनाव हारने के बाद MP कांग्रेस में युवा नेतृत्व के रूप में आए जीतू की दस महीने में कार्यकारिणी आई, नाथ-दिग्गी समर्थक ज्यादा

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में हार के बाद जिस त्वरित निर्णय के साथ जीतू पटवारी को युवा नेतृत्व के रूप में कमान सौंपी गई थी, वह दस महीने में अपनी कार्यकारिणी बना सके हैं। दस महीने बाद आई बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी में एकबार फिर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह वजनदार दिखाई दिए हैं क्योंकि 88 उपाध्यक्ष-महामंत्री में करीब 50 फीसदी इन नेताओं के समर्थकों को पद मिले हैं। पढ़िये रिपोर्ट।

मध्य प्रदेश कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी की शनिवार को घोषणा हो गई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की इस कार्यकारिणी में 13 उपाध्यक्ष, 71, महामंत्री, 33 स्थायी आमंत्रित, 40 विशेष आमंत्रित और 16 एक्जीक्यूटिव कमेटी के मेम्बर हैं। पूरी कार्यकारिणी में देखा जाए तो कांग्रेस छोड़कर गए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के समर्थक रहे राजीव सिंह, आरिफ मसूद, महेंद्र जोशी, अवनीश भार्गव, अमित शर्मा जैसे नाम उपाध्यक्ष-महामंत्री में शामिल हैं तो पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के समर्थकों को विशेष तवज्जोह नई कार्यकारिणी में नहीं मिल सकी है। यादव के अनुज विधायक सचिन यादव ही कार्यकारिणी में जगह पा सके हैं। उनके समर्थक चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी को भी पटवारी ने विशेष आमंत्रित में जगह देकर औपचारिकता पूरी की है।
कमलनाथ-दिग्विजय का वजन कार्यकारिणी
पटवारी की कार्यकारिणी में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का वजन दिखाई देता है जबकि यह आम चर्चा है कि दोनों नेताओं का दिल्ली हाईकमान के सामने कद घट गया है। जीतू पटवारी ने अपनी कार्यकारिणी में जिन उपाध्यक्षों को शामिल किया है उनमें हना कांवरे, लखनघनघोरिया, सिद्धार्थ कुशवाह व सुखदेव पांसे कमलनाथ समर्थक हैं तो जयवर्धन सिंह, महेश परमार, प्रियव्रत सिंह और सुरेंद्र सिंह हनी बघेल दिग्विजय समर्थक हैं। इसी तरह महामंत्री में अनुभा मुंजारे, दिनेश गुर्जर, मंगू, हर्षविजय गहलोत, हर्ष यादव, हीरालाल अलावा, सुरेंद्र सिंह शेरा, जतिन उइके, सुनील उइके, माया त्रिवेदी, निधि चतुर्वेदी, निलय डागा, फूंदेलाल मार्को, प्रवीण पाठक, रोशनी यादव, रामू टेकाम जैसे नेता कमलनाथ समर्थक माने जाते हैं तो आतिफ अकील, घनश्याम सिंह, जयश्री हरिकरण, किरण अहिरवार, नारायण पट्टा, प्रभू सिंह ठाकुर, प्रताप ग्रेवाल, संजीव सक्सेना, विक्रांत भूरिया जैसे नेता दिग्विजय समर्थक हैं।
जीतू पटवारी खेमे के चंद नाम
देखा जाए तो जीतू पटवारी की अपनी कार्यकारिणी में उनके अपने नाम कुछ ही हैं जिनमें गौरव रघुवंशी, गोर्की बैरागी, राजा बघेल, वीरेंद्र द्विवेदी, शैलेंद्र पटेल, संजय कामले, अनीस मामू के नाम लिए जा सकते हैं। अजय सिंह राहुल के समर्थकों में सुखेंद्र सिंह बना को महामंत्री तो महेंद्र सिंह चौहान को ही स्थायी आमंत्रित में शामिल किया गया है। कांतिलाल भूरिया के पुत्र विधायक विक्रांत भूरिया ही इस नई कार्यकारिणी में जगह पा सके हैं।
मानक की वापसी तो नायक स्थायी आमंत्रित में
पटवारी की कार्यकारिणी में एक समय पीसीसी में पॉवर सेंटर रहने वाले मानक अग्रवाल की फिर वापसी हुई है और वे स्थायी आमंत्रित में शामिल किए गए हैं लेकिन मीडिया प्रभारी मुकेश नायक को स्थायी आमंत्रित में शामिल किए जाने से उनकी जिम्मेदारी किसी और को दिए जाने के संकेत दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनके विरोधी पूर्व मंत्री राजा पटैरिया को स्थायी आमंत्रित में शामिल कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today