जेंडर चेंज करने के बाद युवक ने अपनी बहन की सहेली से विवाह रचाया है. यह बात इंदौर के एक युवक अस्तित्व की है जिसने अपनी बहन की सहेली आस्था से शादी की है. अस्तित्व और आस्था दोनों अब वैवाहिक जीवन जी रहे हैं.
इंदौर के रहने वाले पुरुष बने युवक अस्तित्व ने कल गुरुवार को इंदौर में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत आस्था से विवाह रचाया है. विवाह कार्यक्रम में दोनों पक्षों के करीब 25 से 30 व्यक्ति शामिल हुए और वर वधु को आशीर्वाद दिया। अभी तक ज्ञात जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा ट्रांसजेंडर्स विवाह को कानूनी मान्यता दिए जाने के बाद विवाह का ये पहला मामला है। स्पेशल मैरिज एक्ट में शादी करने के बाद अब दोनों वर वधू का 11 दिसंबर को रीति-रिवाज के साथ विवाह होगा और वह सात फेरे लेंगे.
यहां आपको बता दें कि इंदौर की अलका सोनी को जन्म के कुछ सालों में यह यह लगा था कि वह लड़कियों जैसी रहन-सहन में नहीं बन सकती तो उसने लड़को जैसे रहना शुरू कर दिया। मगर वह पिछले साल तक लड़कियों की तरह थी और अपने 47 वें जन्मदिन पर पुरुषों की तरह बनने के लिए सर्जरी कराकर स्त्री से पुरुष बन गई थी। पुरुष बनने के बाद उसने शादी के लिए अपनी पत्नी का नाम भी सोच रखा था. शादी के लिए उसने अपनी पत्नी का नाम आस्था रखा था और शादी के बाद इस नाम से विवाह रचाया.
Leave a Reply