CS बनने के बाद अनुराग जैन की प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 26 IAS के तबादले

मध्य प्रदेश में अनुराग जैन ने मुख्य सचिव बनने के बाद पहली बार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है जिसमें बिजली विभाग की जिम्मेदारी एसीएस मनु श्रीवास्तव से लेकर नीरज मंडलोई तो नगर सरकारों के विभाग नगरीय विकास एवं आवास विभाग को एसीएस मंडलोई से लेकर पीएस संजय शुक्ला को दे दिया गया। वहीं, शिवराज सरकार में तत्कालीन सीएस इकबाल सिंह बैंस के विश्वस्त रहे मनीष सिंह को एकबार फिर कमजोर विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो उनके ही दूसरे निकट कुमार पुरुषोत्तम को लूप लाइन से निकालकर मंडी बोर्ड का एमडी बना दिया गया है। पढ़िये तबादलों से प्रभावित अफसरों की बदली हुई भूमिकाओं की विशलेषणात्मक रिपोर्ट।

राज्य शासन की सोमवार की रात को जारी की गई तबादला सूची में उमाकांत उमराव को वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ खनिज विभाग जैसे भारी भरकम महकमे और उससे जुड़े निगम का दायित्व सौंपा गया है। 1997 बैच के अधिकारी राघवेंद्र सिंह को उद्योग से जुड़े विभागों का पैकेज जैसा दिया गया है तो उनके ही बैच के गुलशन बामरा को पर्यावरण और उससे जुड़े दायित्वों को लेकर जनजातीय कार्य विभाग का काम दे दिया गया है। 1999 बैच के डॉ. ई रमेश कुमार के दायित्व को हल्का करते हुए केवल अनुसूचित जाति कल्याण विभाग में पीएस बना दिया गया है। 2001 बैच के नवनीत मोहन कोठारी से उद्योग से जुड़े दायित्वों को लेकर पर्यावरण विभाग व उससे जुड़ी जिम्मेदारी दी गई है।

नेताजी के करीबी को झटका
बड़ी प्रशासनिक सर्जरी में भाजपा के एक बड़े नेता के रिश्तेदार को भी झटका लगा है तो जनसंपर्क संचालक अंशुल गुप्ता को माध्यम का ईडी बना दिया गया है। 2007 बैच के श्रीमन शुक्ला को संभागायुक्त के प्रभार से मुक्त करके राज्य शासन ने उन्हें आयुक्त आदिवासी विकास बना दिया है। उनके स्थान पर सचिव चिकित्सा शिक्षा सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग आयुक्त बनाकर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today