- 
             दुनिया- 
                                                 सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
- 
                                                 उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
- 
                                                 Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
- 
                                                 भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
- 
                                                 UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
 
- 
                                                 
बाढ़ एवं अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की कार्यवाही की जायेगी- मंत्री पटेल
 
                        
                        
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम एवं प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने आज भिंड जिले के लहार विकासखंड के ग्राम विजपुर, मेहगांव विकासखंड के ग्राम कछपुरा, ग्राम गुदावली और गोहद विकासखंड का दौरा कर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये।
मंत्री श्री पटेल के साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय सहित विभिन्न बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जन-प्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित थे। उन्होंने गांव की क्षतिग्रस्त सड़क को बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास के संबंध में कहा कि जिन लोगों को आवास आवंटित किए गए हैं उनकी सूची की जांच की जाए और यदि पात्र व्यक्तियों के नाम योजना में छूट गए हैं तो नियमानुसार उनका नाम जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि गांव में बाढ़ के कारण सड़कें, घर, स्कूल और चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गयी है. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने ग्राम विजपुर में क्षेत्रीय विधायक श्री अंबरीश शर्मा द्वारा उठाई गई सभी मांगों पर सहमति जताई और उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया।
मंत्री श्री पटेल ने ग्राम मऊ, गुदावली और कछपुरा में अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। इसके साथ ही ग्राम कछपुरा एवं गुदावली में बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों, सड़कों आदि के संबंध में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क से गुदावली गांव तक जाने वाली सड़क एवं पुल का निर्माण किया जा रहा है, इसकी ऊंचाई बढ़ाई जाए तथा इसे अच्छी गुणवत्ता के साथ शीघ्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कछपुरा गांव में नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण जिन लोगों का घर डूब गया है, उन्होंने कहा कि लोगों की सहमति से गांव में उपलब्ध सरकारी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का लाभ देकर पुनर्वास किया जायेगा. योजना.
मंत्री श्री पटेल ने रावतपुराधाम पहुंचकर भगवान हनुमान के दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने दंदरौआधाम पहुंचकर महंत श्री रामदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
                       Posted in:  Uncategorized
                          Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india 
                    
                
                




Leave a Reply