27 दिसंबर से 10 जनवरी तक पुणे-भोपाल के बीच विशेष ट्रेन, तीन बार लगाएगी चक्कर

रेलवे द्वारा भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पुणे के बीच शनिवार 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक विशेष ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेनें तय अवधि के दौरान तीन दिन चलेंगी और इसकी शुरुआत 27 दिसंबर को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होगी। देखिये रिपोर्ट।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग पर रानी कमलापति से हडपसर यानी पुणे के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाई जा रही है। ये ट्रेन तीन तीन ट्रिप चलेगी और इसके स्टॉपेज पश्चिम मध्य रेल के नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशनों से होंगे। गाड़ी संख्या 02156 रानी कमलापति से हडपसर (पुणे) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 दिसम्बर से 10 जनवरी 2026 तक हर शनिवार को रानी कमलापति से सुबह आठ बजकर चालीस मिनिट पर प्रस्थान करेगी जो नर्मदापुरम से सुबह नौ बजकर 37 मिनिट और इटारसी से 11 बजकर पांच मिनिट, भुसावल से दोपहर सवा तीन बजे, मनमाड से शाम सवा छह बजे, कोपरगाँव से शाम छह बजकर 50 मिनिट, अहिल्यानगर से रात नौ बजे तथा दौड़ कॉर्ड लाइन से रात दस बजकर 25 मिनिट पर रवाना होकर अगले दिन दिन हडपसर (पुणे) मध्य रात्रि बारह बजकर 10 मिनिट पर पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, गाड़ी संख्या 02155 हडपसर (पुणे) से रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28 दिसम्बर से 11 जनवरी 2026 तक प्रत्येक रविवार को हडपसर से सुबह सात बजकर 50 मिनिट पर रवाना होगी। इसके बाद दौड़ कॉर्ड लाइन से 8 बजकर 50, अहिल्यानगर से 10 बजकर 15 बजे, कोपरगाँव से दोपहर 12 बजकर 15 मिनिट, मनमाड़ से दोपहर एक बजकर 35 मिनिट, भुसावल से शाम चार बजकर 35 मिनिट, इटारसी से रात नौ बजकर 55 मिनिट और नर्मदापुरम से रात दस बजकर 17 मिनिट पर रवाना होकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर रात 11 बजकर 40 मिनिट पर पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 2, साधारण द्वितीय श्रेणी के 4, तथा जनरेटर कार 1 एवं एसएलआरडी के 1 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Khabar News | MP Breaking News | MP Khel Samachar | Latest News in Hindi Bhopal | Bhopal News In Hindi | Bhopal News Headlines | Bhopal Breaking News | Bhopal Khel Samachar | MP News Today