-
दुनिया
-
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ विराट हिंदू प्रदर्शन, रैली
-
MP में एक और टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क बना, शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क नया बाघ अभयारण्य
-
CM डॉ. यादव ने म्यूनिख में फ्रेंड्स ऑफ MP से किया आत्मीय संवाद
-
PM चीता ड्रीम प्रोजेक्ट चूक जवाबदेही किसकी को लेकर सवाल, क्षत-विक्षत शव मिलने से प्रोजेक्ट का दाग लगा
-
भारत सरकार टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्ती से कार्य कर रही है : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री
-
हाथियों के झुंड से बिछुड़े नन्हे बच्चे की भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मौत, दो दिन से चल रहा था इलाज
मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है और 10 हाथियों की मौत के बाद उनके समूह से बिछुड़े हाथी के बच्चे की भी रविवार को सुबह मौत हो गई। पढ़िये हाथी का बच्चा कैसे बिछुड़ा और कहां वन विभाग की टीम को मिला था।
विश्व प्रसिद्ध मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 29 अक्टूबर से हाथियों की मौत का सिलसिला शुरू हुआ था और दीपावली के दिन तक 31 अक्टूबर को तीन दिन में 10 हाथियों की मौत हो गई। इससे वन विभाग में हड़कंप मच गया तो वन्य जीव प्राणियों के संरक्षण की दिशा में काम करने वाले लोगों में चिंता व्याप्त हो गई। सरकार ने जहां एसआईटी के माध्यम से हाथियों की मौत की जांच कराना शुरू की तो विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से हमले तेज हो गए। सरकार पर वन्य प्राणी संरक्षण के प्रति लापरवाही के आरोप लगाए जाने लगे।
रविवार सुबह मृत मिला हाथी का बच्चा
तीन दिन में हाथियों की मौतों के बाद उस झुंड में शामिल हाथी का एक बच्चा अन्य बचे हाथियों से बिछुड़ गया था। डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पीके वर्मा ने बताया कि 8 नवंबर को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया अंतर्गत वन परिक्षेत्र पनपथा बफर के बीट खारीबड़ी टोला के कक्ष कमांक आर.एफ. 179 पटपरहा हार में जंगली हाथी का बच्चा मिला था। बच्चा अचेत हालत में अस्वस्थ मिला था। उसे तत्काल चिकित्सकीय दल द्वारा मौके पर पहुंचकर उपचार किया गया। उपयुक्त उपचार के लिए हाथी के बच्चे को परिक्षेत्र ताला के रामा हाथी कैंप लाया गया जिसका चिकित्सकीय दल द्वारा वहीं मौका स्थल पर कैम्पिंग करके उपचार किया गया। उपचार के दौरान रविवार 10 नवंबर को सुबह छह बजकर छह मिनिट पर बच्चे ने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम कर शव निपटान वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया जा रहा है।
Leave a Reply