मध्य प्रदेश में लोक निर्माण विभाग की सड़कें और पुल धराशायी होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पचमढ़ी को जोड़ने वाले रायसेन जिले के बरेली-पिपरिया मार्ग के बीच बना एक पुल बीचों बीच से गिर गया। घटना के समय दोपहिया गाड़ियों पर सवार लोग गुजर रहे थे और पुल के साथ वे भी वाहनों सहित गिर गए जिससे उन्हें चोटें आई हैं। पढ़िये रिपोर्ट।
मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के पुल और सड़क मार्ग धवस्त होने के समाचार लगातार आ रहे हैं। बारिश के दौरान भोपाल में इस साल शहर के सबसे व्यस्ततम ज्योति टॉकीज चौराहा के पास की सड़क अचानक धंस गई थी तो राजधानी के पास ही विदिशा रोड पर एक पुल का एक हिस्सा गिर गया। अब राजधानी के सीमावर्ती रायसेन जिले में सोमवार को एक और हादसा हो गया जिसमें पुल बीचों बीच से ऐसा गिरा कि उसके दोनों छोर उससे अलग हो गए। पचमढ़ी पर्यटक स्थल को जोड़ने वाले बरेली पिपरिया मार्ग पर यह पुल था जिसके ऊपर काफी यातायात चलता है। इत्तफाक से उस समय कुछ दोपहिया गाड़ियां पुल से गुजर रही थीं कि वाहन सवारों के साथ पुल नीचे गिर गया।
मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के निर्माण पर लगातार सवाल उठते रहे हैं और बरेली पिपरिया मार्ग पर गिरे पुल की उम्र अभी 45 साल की ही थी। जिस तरह यह धराशायी हुआ उसे देखकर लगता है कि तीन अलग अलग हिस्सों के रूप में यह पुल बनाया था जिसकी वजह से पुल के दो हिस्से खड़े रहे और बीच का हिस्सा गिर गया। अब विभाग ने इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी है जो सात दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।
Leave a Reply