-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
MP पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, उज्जैन पोस्टिंग के बाद जोगा TC बने
मध्य प्रदेश पुलिस में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है जिसमें एकबार फिर सामने आया है कि उज्जैन में पोस्टिंग के बाद एक और अधिकारी क्रीम समझी जाने वाली पदस्थापनाओं में से एक पर बैठाए गए हैं। उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा को परिवहन आयुक्त बनाकर भेजा गया है तो मोहन यादव सरकार ने खेल संचालक के रूप में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अंशुमन यादव की पदस्थापना की है। पढ़िये रिपोर्ट।
राज्य शासन गुरुवार को अखिल भारतीय सेवा के 14 अफसरों की पदस्थापना की है जिसमें प्रतिनियुक्ति वाले को पदों खेल संचालक व परिवहन आयुक्त के प्रभारों में भी परिवर्तन कर दिया गया है। परिवहन विभाग में आयुक्त के पद पर अब तक पदस्थ विवेक शर्मा की जगह उज्जैन जोन में एडीजी उमेश जोगा की पदस्थापना की गई है। शर्मा को पीटीआरआई में पोस्टिंग दी गई है। गौरतलब है कि परिवहन विभाग पर काफी समय से कई तरह गड़बड़ियों के आरोप लगते रहे हैं जिसमें जांच चौकियों पर अवैध वसूली, प्रायवेट लोगों के माध्यम से विभाग के अफसरों द्वारा वसूली का रैकेट चलाए जाने जैसी शिकायतें आम थीं। खेल संचालक राकेश गुप्ता की सेवाएं भी पुलिस विभाग को सौंपते हुए उनकी जगह एडीजी पीएचक्यू अंशुमन यादव को वहां बैठाया गया है।
लंबे समय से एंटी नक्सल ऑपरेशन, एसटीएफ की जिम्मेदारी संभाल रहे पंकज श्रीवास्तव को अब हटाकर सीआईडी में भेजा गया है तो उनकी जह एडीजी डी श्रीनिवास वर्मा को उनकी जगह एसटीएफ व नारकोटिक्स में पदस्थ किया गया है। पंकज श्रीवास्तव के पास एंटी नक्सल ऑपरेशन सहित तकनीकी सेवाएं की जिम्मेदारी केपी वेकंटेश्वर को दे दी गई है। भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा तथा भोपाल देहात के आईजी अभय कुमार सिंह को पीएचक्यू में क्रमशः एससीआरबी व योजना शाखाओं में पदस्थ किया गया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर संजय कुमार और भोपाल देहात आईजी संजय तिवारी को बनाया गया है। चैत्रा एन को शहडोल और ललित शाक्यवार को बालाघाट आईजी बनाया गया है।
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अनंत कुमार सिंह को पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन में विशेष पुलिस महानिदेशक पद देते हुए वहां प्रबंध निदेशक बनाया गया है जहां अभी चेयरमेन अजय शर्मा हैं जो अगस्त में रिटायर होने जा रहे हैं। एकबात और है कि अनंत कुमार सिंह के केंद्रीय प्रतिनयुक्ति से लौटने के बाद अब पुलिस महानिदेशक बनने वालों का इंतजार कुछ लंबा हो जाएगा। 1994 बैच के आईपीएस राजाबाबू सिंह को संजय शमी के जून में रिटायरमेंट पर यह मौका मिलेगा तो उनके बैच के डीपी गुप्ता को जुलाई 20026 में विशेष पुलिस महानिदेशक बनाने का रास्ता बना है। अगस्त में 1995 बैच की मीनाक्षी शर्मा और चंचल शेखर को मिलेगा जबकि उनके बैच के ए साईं मनोहर को स्पेशल डीजी बनने की संभावनाएं फिलहात दिखती नजर नहीं आ रही हैं।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, आपकी आवाज, हमारी कलम, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police




Leave a Reply