-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
किसान कल्याण स्वाभिमान पर्व क्विज का प्रथम चरण 15 मार्च तक
किसानों के कल्याण, स्वाभिमान और समृद्धि के लिए संचालित योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग अंतर्गत वीर भारत न्यास एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा एक अभिनव और ऐतिहासिक पहल की है। वर्ष 2026 को किसान कल्याण स्वाभिमान पर्व के रूप में मनाते हुए लोक और जनजातीय कलाओं के बहुरंगी उत्सव के साथ एक विशाल राज्य स्तरीय इनामी क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का प्रथम चरण 15 मार्च तक चलेगा। प्रतियोगिता के विजेताओं को लगभग 6.50 करोड राशि के ट्रैक्टर, बुलेट मोटरसाइकिल, ई स्कूटर एवं अन्य आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। पढ़िए रिपोर्ट।
यह जानकारी संस्कृति संचालनालय के संचालक एनपी नामदेव एवं मुख्यमंत्री के संस्कृति सलाहकार एवं वीर भारत न्यास के न्यासी सचिव श्रीराम तिवारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए दी। तिवारी ने बताया कि यह पहल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में किसानों को योजनाओं से जोडने, उनमें जागरूकता बढ़ाने और सम्मान का भाव सुदृढ़ करने की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगी। किसान कल्याण स्वाभिमान पर्व के अंतर्गत बुंदेलखंड, बघेलखंड, मालवा, निमाड़ और महाकौशल अंचलों में वर्ष भर लोक एवं जनजातीय कलाओं के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन आयोजनों के माध्यम से खेती, किसान जीवन, परंपरा और आधुनिक सरकारी योजनाओं का रचनात्मक संगम प्रस्तुत किया जायेगा, जिससे किसान अपनी संस्कृति से जुड़ते हुए समकालीन योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकें।
न्यासी सचिव ने कहा कि इस पर्व की एक प्रमुख विशेषता है प्रदेश स्तरीय 6.50 करोड़ रुपये के इनामी ऑनलाइन क्विज़ का आयोजन, जो विशेष रूप से मध्यप्रदेश के किसानों की समृद्धि एवं स्वाभिमान के लिए ही है। इस क्विज़ का प्रथम चरण 15 मार्च 2026 चलेगा तक और इसे www.veerbharatnyas.com पर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसानों को पंचायत स्तर के किसान विकास केंद्रों, कृषि मंडियों एवं संबंधित शासकीय तंत्र से आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि तकनीकी या सूचना के अभाव में कोई भी किसान पीछे न रह जाये।
क्विज के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा किसानों के लिए संचालित योजनाओं पर आधारित रोचक और ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे जायेंगे। इनमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, भावांतर भुगतान योजना, गोपालन योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाएँ शामिल हैं।
प्रथम पुरस्कार के रूप में 55 ट्रैक्टर, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 55 बुलेट मोटरसाइकिल, तृतीय पुरस्कार के रूप में 55 ई स्कूटर इसके साथ ही 55 किसान विकास केन्द्र, 55 कृषि उपज मंडी को नगद राशि रूपये 11,000 रुपए (प्रत्येक जिले में एक-एक) प्रदान किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य आकर्षक पुरस्कार भी किसानों को दिए जायेंगे। विजेताओं का चयन जिलावार लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जायेगा, जिससे प्रदेश के विभिन्न अंचलों के किसानों को समान अवसर मिल सके। यह प्रतियोगिता संस्कृति विभाग अंतर्गत वीर भारत न्यास, संस्कृति संचालनालय, जनसंपर्क विभाग द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी तथा कृषि उद्योग विकास परिषद, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित की जा रही है।




Leave a Reply