पुलिस जहां पारिवारिक मामलों को सुलझाने के लिए महिला थाने-परामर्श केंद्र में काउंसलरों से पति-पत्नी के विवादों को हल कराती है, वहीं उसी खाकी वर्दी को पहनकर विवादों को निपटाने वाली पुलिस के दो अधिकारियों की कथित लव स्टोरी में एक पिता दामाद के पक्ष में खड़ा हो गया। बेटी ने अपने पिता को ही पुलिस वालों से पिटवाया जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पढ़िये खाकी वर्दीधारियों की कथित लव स्टोरी में कलयुगी बेटी का घिनौना कृत्य।
मामला 31 मई 2025 की रात का है जब कटनी सीएसपी ख्याति मिश्रा के घर पर उनके पिता-मां, बहन व उनके पति तथा ससुराल वाले मौजूद थे। यहां हंगामा हुआ और पुलिस भी पहुंची जिसके बाद ख्याति मिश्रा पर उनके पिता नागेंद्र मिश्रा ने गंभीर आरोप लगाकर चौंका दिया। नागेंद्र मिश्रा ने मीडिया के सामने बयान दिया कि उनकी बेटी ने उन्हें पुलिस वालों से पिटवाया। पुलिस वालों से उन्हें गाल पर थप्पड़ लगाने को कहा। नागेंद्र मिश्रा का कहना था कि वे ख्याति के बेटे को लेकर आए थे लेकिन बेटी ने उसे पिटवा दिया।
पिता से बेटी की नाराजगी पति का साथ देना
मामले में डीएसपी ख्याति मिश्रा की पिता से नाराजगी का कारण उनके द्वारा दामाद का साथ देना बताया जा रहा है। ख्याति के पति तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा काफी समय पहले अपने परिवार को टूटने से बचाने के लिए भोपाल में वल्लभ भवन में बैठे प्रशासनिक मुखिया से लेकर पुलिस मुख्यालय की चौथी मंजिल पर बैठे डीजीपी तक को पत्र लिख चुके हैं। शैलेंद्र शर्मा का खुलेतौर पर आरोप रहा है कि उनकी पत्नी ख्याति मिश्रा को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और कटनी एसपी अभिजीत रंजन ब्लैकमेल कर रहे हैं। पत्नी के ट्रांसफर के लिए वे गुहार लगाते रहे हैं मगर 31 मई की रात को उन्होंने एसपी द्वारा उनकी मां, चाचा, चाची, बेटे और पत्नी के माता-पिता, बहन पर हमले की शिकायत करते हुए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने का आवेदन देकर प्रदेश के पुलिस व प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है।
Leave a Reply