-
दुनिया
-
आमिर, सलमान के प्लेन को उड़ाने वाली MP की पायलट संभवी पाठक महाराष्ट्र के Dy CM के साथ हादसे में मृत
-
MP नगरीय विकास विभाग दागदारः दूषित पानी से बदनाम हुआ स्वच्छ Indore तो Bhopal के स्लाटर हाउस में गौ हत्या
-
साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध विद्वान का दौरा
-
प्रतिष्ठित VIT ग्रुप के सीहोर कॉलेज में कुप्रबंधन से नाराज छात्रों का हंगामा, गाड़ियां जलाईं, तोड़फोड़…जांच कमेटी बनी
-
Buddhist Architecture में डर और साहस का दर्शनः Sanchi University में Scholars के शोधपत्रों के विचार
-
भारतीय सेना ने कहा जो हुआ वह युद्ध से कम नहीं था, आतंकियों के नौ कैंप तबाह कर 100 से ज्यादा आतंकियों को मारा गिराया
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर सीजफायर के बाद भी अभी चलता रहेगा और पाकिस्तान के हमले का पूरी तरह से जवाब दिया जाएगा। सीजफायर के बाद 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच होने वाली बातचीत के एक दिन पहले आज भारतीय सेना की तीनों विंग के प्रमुख सैन्य अधिकारियों ने मीडिया के सामने आकर ऑपरेशन सिंदूर में अब तक सेना की कार्रवाई का ब्यौरा पेश किया और कहा कि जो भी हुआ वह युद्ध से कम नहीं था। भारतीय सेना ने आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया और आतंकियों के नौ कैंप तबाह करते हुए 100 से ज्यादा आतंकियों को खत्म किया।
भारतीय सेना के महानिदेशक मिलेट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, डीजी एयर ऑपरेशन एयर मार्शल एके भारती और डीजी नेवल वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने रविवार की शाम को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रेस ब्रीफिंग की। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि भारत ने आतंकियों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया मगर पाकिस्तान की ओर से भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया गया। 21 ऐसे ठिकानों को चिन्हिंत किया गया था। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में जैश और लश्कर जैसे आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप को टारगेट करते हुए हमले किए गए और ऐसे करीब नौ कैंपों को तबाह किया गया। इन कैंपों को निशाना बनाते हुए भारतीय सेना ने 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया जिनमें कई कुख्यात आतंकी भी थे। ऐसे आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के कई सैन्य अधिकारी व आतंकियों के रिश्तेदार शामिल हुए। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि इससे कोई भी अंदाज लगा सकता है कि आतंकियों को किसका संरक्षण है।
पाकिस्तान के 40 सैन्य अधिकारी-जवान मारे
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के आतंकियों के ठिकानों पर हमले को रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना ने जिस ढंग से ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए उन्हें भारत ने नाकाम किया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तानी सेना के 40 से ज्यादा अधिकारी और जवानों के मारे जाने की खबर भी है और पाकिस्तान के भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए जाने से पांच भारतीय सेना के जवानों के शहीद हो गए।
एयरबेस और रडार सिस्टम तबाह
भारत के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कई एयरबेस और तीन रडार सिस्टम को तबाह किया गया। भारतीय सैन्य अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान चाहता था कि सीजफायर हो जाए और हॉट लाइन पर डीजीएमओ पाकिस्तान ने यह पेश की थी जिसको लेकर भारत ने सख्त चेतावनी दी कि अगर सीजफायर का उल्लंघन किया गया तो कड़ा जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान ने आम नागरिकों को निशाना बनाए हुए ड्रोन हमले किए जिन्हें भारतीय सेना ने पूरी तरह से नाकाम किया।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, दुनिया, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india




Leave a Reply