पहलगाम में आतंकियों के 26 हिंदू पर्यटकों की धर्म पूछ-पूछकर हत्या की घटना का बदला लेने चार दिन पहले भारतीय सेना ने जिस ऑपरेशन सिंदूर को चलाया था, उसमें पाकिस्तान में खौफ-दहशत फैली और चौथे दिन दोपहर तीन बजकर 35 मिनिट पर पाक के मिलेट्री ऑपरेशन डीजी का भारत के डीजी मिलेट्री ऑपरेशन के पास सीजफायर के लिए फोन पहुंचा। इसके बाद शाम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पर दोनों देशों को सीजफायर की बधाई दी और शाम पांच बजे से दोनों देशों की सेनाओं की तरफ से होने वाली हमलों को बंद कर दिया गया। पढ़िये कब क्या हुआ सीजफायर के पहले।
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शाम करीब छह बजे संक्षिप्त पत्रकार वार्ता में भारत-पाकिस्तान युद्ध के सीजफायर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजकर 35 मिनिट पर पाकिस्तान के महानिदेशक मिलेट्री ऑपरेशन का भारतीय मिलेट्री ऑपरेशन डीजी के पास फोन आया था। उन्होंने सीजफायर के लिए आग्रह किया और दोनों के बीच सहमति बनी तो शाम पांच बजे से यह सीजफायर अमल में लाए जाने पर दोनों पक्षों ने सहमति दी।
अमेरिकी मध्यस्थता से सीजफायर
कहा जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को विराम देने के लिए अमेरिका ने मध्यस्थता की जिसके लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रियों, सेना प्रमुखों व सुरक्षा सलाहकार से चर्चाओं का दौर चला। मगर इस बीच पाकिस्तान की तरफ से भारत के सीमावर्ती पंजाब, राजस्थान, गुजरात, जम्मू कश्मीर के कई शहरों पर मिसाइल, ड्रोनों से हमले किए गए। कई हमले नगरीय क्षेत्रों को निशाना बनाकर किए गए मगर भारतीय थल व वायु सेना ने पाकिस्तानी हमलों को नाकाम कर दिया। कई मिसाइल और ड्रोनों के मलबे भारतीय नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में मिले।
पहली सूचना ट्रंप ने एक्स पर दी
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की पहली सूचना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पांच बजकर 25 मिनिट पर एक्स पर पोस्ट करते हुए दी जिसमें उन्होंने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को सीजफायर के लिए सहमत होने पर बधाई दी। इसके बाद पांच बजकर 38 मिनिट पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक दार ने यह ऐलान किया। भारत की ओर से सेना व विदेश मंत्रालय की शाम साढ़े पांच बजे होने वाली प्रेस ब्रीफिंग को आधे घंटे के लिए आगे बढ़ा दिया गया लेकिन तब तक सोशल मीडिया या अन्य किसी भी माध्यम से सीजफायर पर भारत के रुख की जानकारी नहीं दी गई। करीब छह बजे विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संक्षिप्त पत्रकार वार्ता में सीजफायर की सूचना दी और इसके अलावा अन्य कोई भी चर्चा नहीं दी। इस तरह पहलगाम का बदला लेने छह और सात मई की रात से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से राजस्थान, पंजाब, गुजरात, जम्मू-कश्मीर की पाकिस्तानी सीमा पर गोलियों की गूंज और युद्ध भूमि की तरफ जाने वाली हवाई उड़ान से आसमान में गजराना, सड़क पर सायरनों की आवाजें आज शाम पांच बजे से थम गईं। भारत ने बदला लेते हुए अंतरराष्ट्रीय आतंकी मसूद अजहर के परिवार को बरबाद कर दिया और पाकिस्तान को भारी सैन्य नुकसान पहुंचाया।
Leave a Reply