-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
भोपाल के लव जिहाद और दुष्कर्म मामले में महिला आयोग टीम की जांच, कॉलेज में लंबी जांच और देरशाम क्लब 90 पर चला बुलडोजर

भोपाल के इंजीनियरिंग कॉलेज में लव जिहाद और हिंदू छात्राओं के साथ दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने सोमवार को संस्थान पहुंचकर लंबी जांच की। आयोग की जांच के बाद देर शाम को हिंदू छात्राओं को जिस क्लब 90 में आरोपी ले जाते थे, उस पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया तो वहीं एक व्यक्ति ने वीडियो बयान वायरल करते हुए मामले में उस पर किए जा रहे संदेह को लेकर सफाई दी है। इस संवेदनशील मामले से जुड़े ताजा घटनाक्रम को देखिये और पढ़िये हमारी इस रिपोर्ट में।
इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ रही हिंदू छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने के मामले में लव जिहाद सामने आने पर मामला गंभीर हो गया और इससे पुलिस व प्रशासन के साथ कॉलेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर की सीमा पर स्थित टीआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुए इस गंभीर संवेदनशील मामले में कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही इसलिए मानी जा रही है क्योंकि घटना से जुड़े लोगों में कॉलेज के पूर्व छात्र शामिल हैं। बताया जाता है कि इन पूर्व छात्रों के माध्यम से ही हिंदू छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाया गया और फिर उनके साथ दुष्कर्म हुआ। दुष्कर्म के बाद उन्हें लव जिहादियों ने जिस तरह मानसिक पूर्व से प्रताड़ित किया, उसकी परतें धीरे-धीरे सामने आ रही हैं।
महिला आयोग टीम पहुंची कॉलेज-क्लब 90
राष्ट्रीय महिला आयोग ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अपनी टीम के साथ सोमवार को कॉलेज में कई स्तर पर जांच की। प्रबंधन से लेकर सुरक्षाकर्मियों तक से पूछताछ की गई। इसके साथ ही आयोग की टीम उस क्लब 90 भी पहुंची जहां हिंदू छात्राओं को आरोपी ले जाकर दुष्कर्म करते थे। क्लब 90 के केबिनों की महिला आयोग की टीम ने जांच की। इस क्लब 90 में आरोपी को भी लाया जा चुका है जिससे घटनास्थल की पुष्टि कराई गई थी।
हथाईखेड़ा डेम के पास है क्लब 90
लव जिहादियों जिस क्लब 90 में हिंदू छात्राओं को लेकर जाते थे, वह हथाईखेड़ा डेम के पास ही स्थित है। इस डेम में मछलीपालन का ठेका होता है और लव जिहाद मामले में कुछ अन्य लोगों के नाम भी संदेह के दायरे में बताए जाते हैं। एक व्यक्ति ने वीडियो बयान को वायरल कर सफाई भी दी है जिसमें उसने अपना नाम शारीक बताया है और वायरल वीडियो में वह यह कहते सुनाई दे रहा है कि उसका लव जिहाद के मामले में से कोई संबंध नहीं है। उसका न तो हथाई खेड़ा में कोई मछली का ठेका है और न ही लव जिहाद के आरोपी से उसका कोई संबंध ही है। उसे एक यू-ट्यूब चैनल पर लव जिहाद के मामले में संदेही बताया जा रहा है जो बिलकुल गलत है।
देर शाम बुलडोजर चला
महिला आयोग की टीम लव जिहाद के मामले में क्लब 90 पहुंची थी और उसने वहां केबिन से लेकर अन्य स्थानों की जांच की थी, जिसके कुछ घंटे बाद देर शाम को प्रशासन की टीम ने क्लब 90 पर बुलडोजर चला दिया। देखते ही देखते क्लब 90 का ढांचा गिरा दिया गया।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, देश, धर्म व संस्कृति, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police
Leave a Reply