प्रधानमंत्री आवास आवंटन राशि देने के लिए पंचायतों में पात्र लोगों से 30 फीसदी दलाली ली जा रही है। यह खुलासा एकबार फिर हुआ है और इस बार धार जिले के बदनावर में पंचायत के कर्मचारी ने मां और बेटे की प्रधानमंत्री आवास आवंटन राशि को उन्हें सौंपने के पहले यह दलाली राशि की मांग की गई। मामला लोकायुक्त पुलिस तक पहुंचा तो इस मामले में आरोपी रंगेहाथों पकड़ाया है।
धार जिले के बदनावर तहसील की सांगवी पंचायत के दौलतपुरा गांव के आदिवासी युवक अनिल निनामा और उसकी मां के नाम के प्रधानमंत्री आवास योजना की दो कुटीर स्वीकृत हुई थी। मां और बेटे की कुटीर के लिए पात्रता के मुताबिक 25 हजार 25 हजार की आवंटन राशि पंचायत में आई थी जिसे लेने के लिए जब अनिल ने पंचायत में संपर्क किया तो वहां रोजगार सहायक मदनलाल डामर ने मां-बेटे की आवंटन राशि देने के लिए 15 हजार रुपए की राशि की मांग की। रिश्वत की मांग किए जाने पर अनिल निनामा ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की तो शिकायत के सत्यापन के बाद गुरुवार को रोजगार सहायक मदनलाल को रिश्वत की राशि में से पांच हजार रुपए लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
Leave a Reply