-
दुनिया
-
बागेश्वर सरकार की ज़िंदगी पर शोध करने पहुची न्यूजीलैंड के विश्वविद्यालय की टीम
-
Rahul Gandhi ने सीजफायर को BJP-RSS की सरेंडर की परंपरा बताया, कहा Modi करते हैं Trump की जी हुजूरी
-
ऑपरेशन सिंदूर ने बताया आतंकवादियों का छद्म युद्ध, प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा, गोली चलाई जाएगी तो गोले चलाकर देंगे जवाब
-
मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर कामलीला, नेताजी की महिला शिक्षक मित्र संग आशिकी का वीडियो वायरल
-
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा आंबेडकर संविधान जलाना चाहते थे, मनुस्मृति को तो गंगाधर सहस्त्रबुद्धे ने जलाया
-
शरबत के बाजार में बाबा रामदेवः रुह अफ्जा पीने से इस्लाम का बढ़ेगा वर्चस्व तो उनका शरबत सनातन का गौरव

योग गुरू और पतांजलि समूह के बाबा रामदेव का अपने शरबत का प्रचार करने वाला सोशल मीडिया पोस्ट विवाद मेें आ गया है। इस पोस्ट में शरबत बाजार के पुराने खिलाड़ी रुह अफ्जा को रामदेव ने पीने से इस्लाम का वर्चस्व बढ़ने की बात कहते हुए अपने उत्पाद के सेवन को सनातन धर्म का गौरव बता दिया है। इस पोस्ट के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने पुलिस थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए एक सप्ताह का पुलिस को समय दिया है, अन्यथा अदालत में जाने की चेतावनी दी है। पढ़िये हमारी रिपोर्ट में बाबा रामदेव ने किस तरह गरमी में शरीर को ठंडक देकर राहत देने वाले शरबत के बाजार को गरम किया।
दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के खिलाफ भोपाल में मंगलवार को मीडिया के सामने बोले कि बाबा रामदेव देश में मुसलमानों के खिलाफ बोलते हैं और दुबई में अपने उत्पादों को बेचने के लिए हलाल का सर्टिफिकेट लेकर व्यापार करते हैं। उन्होंने कहा कि वे रुह अफ्जा को लेकर एक्स पर प्रचार करते हुए उसकी उत्पादक संस्थान के मालिक के मुस्लिम होने पर कहते हैं कि उसे पीने से मदरसे, मस्जिद और इस्लाम का वर्चस्व बढ़ता है तो अपने उत्पादक शरबरत को पीने से वे पतंजलि गुरुकुलम, आचार्यकुलम, विश्वविद्यालय, भारतीय शिक्षा बोर्ड और सनातन का गौरव करने की बात कहते हैं। सिंह ने कहा कि इसलिये वे कहते हैं कि यह शरबत जिहाद भी है, जैसे लव जिहाद, वोट जिहाद चल रहा है, ऐसे शरबत जिहाद भी चल रहा है।’’ रामदेव का यह बयान धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है एवं वैमनस्य पूर्ण एवं धार्मिक भावनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव वाला है तथा भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 196 (1) (क), 299 एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है।
बाबा रामदेव का शरबत जिहाद
दिग्विजय सिंह ने कहा कि ’व्यापारी’ रामदेव ने बिना नाम लिये जिस शरबत कंपनी का जिक्र किया है उस ’हमदर्द’ कंपनी को पूरा देश जानता है। ’हमदर्द’ कंपनी हमारे देश में लगभग 100 वर्षां से आयुर्वेदिक एवं यूनानी दवाओं का व्यापार कर रही है। ’व्यापारी’ रामदेव का ’’रूह अफजा’’ शरबत का विरोध सिर्फ इसलिये है क्योंकि उस कंपनी का मालिक मुस्लिम है यह पूरी तरह से हेट स्पीच है तथा उक्त शरबत की बिक्री को ’’शरबत जिहाद’’ कहना असंवैधानिक है। रामदेव “शरबत जिहाद“ जैसे शब्दों से लोगों की भावनाओं को भड़काकर केवल आर्थिक लाभ हेतु देश में नफरत का जहर घोल रहे हैं और वो भी सिर्फ इसलिए कि हमदर्द कंपनी का मलिक इस्लाम को मानने वाला है। यह देश की अखंडता के खिलाफ है तथा देश के धार्मिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने का कुत्सित प्रयास है जो कि कानूनन अपराध भी है।
अदालत की फटकार के बाद भी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे रामदेव
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि ’व्यापारी’ रामदेव ने अपने उत्पादों को बेचने के लिये धर्म तथा राष्ट्रवाद का सहारा लेकर करोड़ों रूपये का साम्राज्य बनाया जबकि पतंजलि के कई उत्पाद तय मानकां पर खरे नहीं उतरे है जिनमें से कई उत्पादों को सक्षम न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित भी किया गया है। ’व्यापारी’ रामदेव ने कोविड महामारी में भी अवसर का लाभ लेने से स्वयं को अछूता नहीं रखा और कोरोना की वैक्सीन बनाने के झूठे वादे करते हुये पूरे भारत देश को छलने का प्रयास किया और बाद में सर्वोच्च न्यायालय की फटकार पड़़ने पर मांफी मांग ली। परन्तु अपने कृत्यों से आज भी जनमानस को भ्रमित कर उनकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड कर रहे हैं।
भाजपा और मोदी पर हमला
दिग्विजय सिंह ने कई मुद्दों पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी महात्मा गांधी की विचारधारा के विरोधी हैं और वे गोडसे विचारधारा को मानते हैं।
भाजपा से सांठगांठ करने वालों की पहचान कर निकाला जाए
कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने प्रदेश कांग्रेस में किसान कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए धर्मेंद्र सिंह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जिन नेताओं की भाजपा से सांठगांठ है या जिनकी विचारधारा पार्टी से मेल नहीं खाती हो, उनकी पहचान की जाना चाहिए। ऐसे नेताओं की पहचान कर उन्हें पार्टी निकाल देना चाहिए।
भाजपा धर्म को हथियार बनाती है
दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा धर्म को हथियार बनाती रही है। यह सांप्रदायिक उन्माद और नफरत फैलाकर यह देश की एकता व अखंडता को तोड़ते हैं। कांग्रेस में अध्यक्ष मुस्लिम बनाए जाने के सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी में तो मुस्लिम अध्यक्ष रहे हैं, मगर भाजपा को अपनी पार्टी में यह फैसला लेना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज भी दलित लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिए जाने जैसी घटनाएं हो रही हैं और यह दयनीय स्थिति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महात्मा गांधी की विचारधारा का विरोधी बताते हुए सिंह ने उन्हें गोडसे विचारधारा का बताया।
चामुंडा मंदिर घटना के आरोपियों को संरक्षण
राज्यसभा सदस्य सिंह ने देवास के चामुंडा देवी मंदिर में भाजपा विधायक पुत्र और उनके साथियों के जबरिया द्वार खुलवाने व पुजारी से मारपीट किए जाने की घटना पर कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं के विरोध के बाद भी एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने कहा कि आज भी आरोपियों को सरंक्षण दिया जा रहा है।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, देश, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य, व्यापार, स्वास्थ
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, crime, madhya pradesh, madhya pradesh . india, police, politics
Leave a Reply