इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष के चामुंडा देवी देवास के पट को परंपरा के विपरीत बंद होने के बाद खुलवाने व पुजारी से मारपीट की घटना के बाद देश के सबसे स्वच्छ इसी शहर के एक अन्य भाजपा से निष्कासित नेता का दबंगई का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे कह रहे हैं मैं अभी जिंदा हूं। वायरल हो रहे वीडियो में इंदौर के दो भाजपा नेताओं के समर्थकों के विवाद में पार्टी से निष्कासित चल रहे पार्षद जीतू यादव ने हिंदू से मुस्लिम बने व्यक्ति को अतिक्रमण कर चबूतरे को मस्जिद बनाने की कोशिश पर खुली चुनौती दी। कहा मैं कहीं चला नहीं गया हूं। इससे जुड़ा एक वायरल वीडियो हो रहा है जो रविवार का बताया जा रहा है और इसमें वे धर्म परिवर्तन करने वाले की गतिविधियों पर भारी नाराजगी जताते नजर आ रहे हैं। सुनिये और देखिये इस वायरल वीडियो में शामिल पूरे घटनाक्रम को, हमारी इस रिपोर्ट में।
इंदौर में राजनीतिक दलों के भीतर नेताओं के वर्चस्व की लड़ाई नई नहीं है और उसमें समर्थकों द्वारा अपने दबदबे को बनाने के लिए अक्सर आपसी संघर्ष-चुनौती व धमकियां दी जाती हैं। सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं के बीच यह स्थिति कई दशकों से चली आ रही है। इसी वर्चस्व की लड़ाई में तीन महीने पहले इंदौर के दो नेताओं के समर्थकों के बीच ऐसा संघर्ष हुआ कि बात पॉस्को कार्रवाई तक पहुंच गया और यह मामला मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के करीबी विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक जीतू यादव पर भारी पड़ गया। इसके दूसरे पक्ष में महिला विधायक मलिनी गौड़ के समर्थक कलमेश कालरा थे जिन्होंने अपने परिवार के साथ हुई घटना पर न्याय के लिए पीएमओ तक शिकायत कर दी थी। जीतू यादव ने कहा अभी मैं जिंदा हूं निष्कासित जीतू यादव अभी कमलेश कालरा मामले में अभी फंसे ही हैं और इस बीच उनका अपने क्षेत्र में दबदबा कायम रखने के लिए एक दबंगई वाला वीडियो वायरल हो गया है। वे कह रहे हैं कि अभी मैं जूिंदा हूं। यहां से चला नहीं गया हूं। अतिक्रमण से मस्जिद बनाने की कोशिश पर भड़के यादव जीतू यादव ने हिंदू से मुस्लिम बने व्यक्ति की गतिविधियों पर गहरी नाराजगी जताई। भड़कते हुए कहा कि चबूतरे को मस्जिद बनाने की कोशिश नहीं करे। जमीन को लेकर कहा कि यह जमीन कोई तुम्हारी नहीं है। यहां भंडारा या कब्बाली-मब्बाली नहीं होगी। नगर निगम कर्मचारी पर बिफरे निष्कासित भाजपा पार्षद यादव यहीं नहीं रुके बल्कि जेसीबी से घटनास्थल पर काम करने पहुंचे नगर निगम के कर्मचारियों पर भी बिफरे। उन्होंने कहा कि तुम लोग पैसे लेकर काम करते हो। जहां लोग जेसीबी बुलाते हैं, वहां चार-चार दिन नहीं जाते हो और यहां बिना किसी को बताए आ गए। यादव ने कहा कि तुम लोगों की महापौर और कमिश्नर को शिकायत करेंगे। धर्म परिवर्तन पर चेतावनी जीतू यादव ने शामू नाम संबोधित करते हुए चेतावनी दी कि तुम्हें शर्म नहीं आती है तो हिंदू से मुस्लिम बन गए। अब क्या पूरे मोहल्ले को मुस्लिम बनाओगे। निष्कासित भाजपा नेता ने शामू को कहा कि तुम इसे भी आजाद नगर खजराना बना दो। गौरतलब है कि आजाद नगर खजराना इंदौर के मुस्लिम बहुत इलाके हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति वर्ष 2020 के अनुरूप स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश के सांदीपनि विद्यालयों - 30/11/2025
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के माध्यम से मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित किया। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में साम - 30/11/2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. जगदीश चंद्र बोस की जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि डॉ. बोस ने पहली बार दुनिया को बताया कि पेड़-पौधे भी महसूस - 30/11/2025
Leave a Reply