-
दुनिया
-
सांची विश्वविद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता
-
उज़्बेकिस्तान में कोकन अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प महोत्सव में बाग प्रिंट कला का लहराया
-
Bhopal की Bank अधिकारी की यूरोप में ऊंची चढ़ाई, माउंट Elbrus पर फहराया तिरंगा
-
भोपाल के दो ज्वेलर्स ने बैंकों को गोल्ड लोन में लगाया 26 करोड़ का चूना, यूको बैंक की चार शाखा को ठगा
-
UNO के आह्वान पर JAYS ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस, जल, जंगल और जमीन के प्रति जागरूक हुए आदिवासी
-
रंगोत्सव रंगपंचमी का इंदौर में दिखा रंग, नेताओं संग खेली गई होली

मध्य प्रदेश में रंगोत्सव रंगपंचमी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है और मालवा में विशेष तौर पर इसकी धूम रहती है। बुधवार को रंगपंचमी पर एकबार फिर इंदौर में हजारों की संख्या में लोग रंगपंचमी पर निकलने वाली गेर यानी हुरियारों की टोली के रूप में सड़कों पर निकले। इंदौर के अलावा मालवा सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इसकी धूम रही। नेताओं के संग होली खेलने के वीडियो ज्यादा वायरल हुए तो राधाकृष्ण की होली भी कई जगह मनाई गई। आईए देखिये वीडियो और फोटो में इनकी झलकियां।
इंदौर में निकले गेर पर चारों तरफ से रंग-गुलाल उड़ाया जा रहा था और इसे देखने वालों की भीड़ सड़क किनारों की बहुमंजिली इमारतों पर जमा थी जहां से गेर पर रंग-गुलाल और पानी बरसाया जा रहा था। गेर में पानी के टैंकरों से भी रंगीन पानी की बौछार हुरियारों पर की गई तो राधा कृष्ण की होली में कई झांकियां भी सजाई गईं। गेर में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट से लेकर विधायक मालिनी गौड़ और अन्य लोग शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी रंगपंचमी के इस विशेष आयोजन में शामिल हुए। मगर गेर में एक हादसे में युवक की मौत की खबर से रंगपंचमी का उत्साह कम भी हुआ। मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताया और परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के परिवार के साथ रंगपंचमी मनाते हुए वीडियो और फोटो वायरल हुए। वे बच्चों को पकड़कर उन्हें रंग पोत रहे थे तो बच्चे भी उन्हें रंग लगाने की कोशिश करते रहे। वहीं, भोपाल के विधायक रामेश्वर शर्मा के उनके मोहल्ले में रंगपंचमी खेलते हुए फोटो वायरल हुए। रंग गुलाल के अलावा उनके क्षेत्र में कीचड़ से भी होली खेली गई। इधर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पार्टी नेताओं व पत्रकारों के साथ होली खेलते हुए वीडियो-फोटो वायरल हुआ है।
Posted in: bhopal, bhopal news, desh, Uncategorized, अन्य, देश, धर्म व संस्कृति, मध्य प्रदेश, मेरा मध्य प्रदेश, राज्य
Tags: bhopal, bhopal hindi news, bhopal khabar, bhopal khabar samachar, india, madhya pradesh, madhya pradesh . india
Leave a Reply